जिला में बारिश…शीतलहर बढ़ी…हाथ-पैर सुन्न

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

बिलासपुर –मौसम के मिजाज में लगातार बदलाव का दौर जारी है। मंगलवार सुबह बारिश से ठंड में भी फिर इजाफा हुआ है। सुबह को अचानक बादलों ने डेरा जमाया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ सर्द हवाओं ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम के बिगड़ने से जिला भर में पारा लुढ़क गया है। जिला में ठंड का प्रकोप बढ़ने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बारिश से बढ़ी ठंड से लोगों का इतना बुरा हाल हुआ कि बाजारों के साथ विभिन्न संस्थानों में भी उपस्थिति कम रही। रात्रि में पाला और बर्फीली शीतलहर ने हाथ-पैर सुन्न कर दिए हैं। पिछले कई दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड में मंगलवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। ठंड के मारे लोग घरों को कैद होने को मजबूर रहे। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं। हालांकि कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि तेज हवा के साथ हो रही बारिश से गेहूं की फसल के लिए लाभदायक है। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। गेहूं की पैदावार बढ़ने के लिए यह सबसे अच्छा समय है। बारिश से दिनभर लोगों भी कामकाज प्रभावित रहा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App