जूनागढ़ में नीतीश-शालू ने दिखाया जज्बा

By: Jan 16th, 2020 12:03 am

राष्ट्र स्तर की वाद-विवाद प्रतियोगिता जीती, एकल भाषण इवेंट में दूसरा स्थान

दौलतपुर चौक – राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय स्तर पर छह  से 12 जनवरी तक गुजरात के भगत कवि मेहता विश्वविद्यालय जूनागढ़ में आयोजित  राष्ट्रीय एकता शिविर में वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से नीतीश और राजकीय महाविद्यालय बंगाणा की शालू ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के नीतीश कुमार ने एकल भाषण प्रतियोगिता में पूरे देश में दूसरा स्थान भी प्राप्त किया है। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुशील जरियाल ने बताया कि इसमें विभिन्न राज्यों के बीस विश्वविद्यालयों के 250 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। उधर, स्थानीय कालेज के प्राचार्य डा. आरके शर्मा ने महाविद्यालय के दो स्वयंसेवियों नितिश कुमार राठौर बीकॉम और प्रिया शर्मा बीए के राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। वहीं, नीतीश ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में सीखने का बेहतरीन मौका मिला। पीटीए प्रधान संदीप शर्मा ने उपलब्धि के लिए बधाई दी है। इस अवसर पर प्राचार्य डा. राजिंद्र शर्मा, प्रो. रितु जसवाल, डा. देवकला शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुशील जरियाल और डा. सरोज शर्मा उपस्थित थे।  वहीं, गगरेट विधानसभा के विधायक राजेश ठाकुर ने राजकीय महाविद्यालय दौलतपुर चौक के प्रशासन और राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों और स्वयंसेवियों को बधाई दी है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उधर, स्टेट आफिसर डा. एचएल शर्मा ने दौलतपुर चौक के प्रशासन, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों और नीतीश कुमार को बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App