जेई मेन्स में चमके हिम अकादमी के सितारे

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

99.44 पर्सेंटाइल के साथ अनमोल शर्मा टॉपर, 29 छात्रों ने चमकाया नाम

हमीरपुर –‘सफलता एक दिन में नहीं मिलती, मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है’ इसी जज्बे के साथ हिम अकादमी में उस वक्त प्रसन्न्ता की लहर दौड़ पड़ी, जब 2019-20 का जेई मेन्स का परिणाम घोषित हुआ। विद्यालय के 24 छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्कूल तथा अभिभावकों को गौरवान्वित किया है। काबिले गौर है कि अनमोल शर्मा ने 99.44 पर्सेंटाइल के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, माधव आनंद ने 98.25, साकेत बिस्ट ने 95.83, ओजस ने 92.3, संयम ने 91.45, दिव्यांश ने 91.02, ऋभव ठाकुर ने 90.51 तथा साहिल ने 90 पर्सेंटाइल प्राप्त किया है। इन छात्रों के साथ जेई मेन्स उत्तीर्ण करने वाले छात्र नव्या, अनीश शर्मा, अलभ्य शर्मा, साहिल, अखिल, हर्ष, राधिका, तरुण, शिवांश, शाही, अभिषेक आनंद, ऋषव, रोहन, प्रांशुल वर्मा, शिवम, सक्षम, रश्मी, मनीष नेगी, शिवम, नवीन तथा शिल्पा हैं। छात्रों ने अपनी इस सफलता के पीछे हिम अकादमी की रणनीति, मॉक टेस्ट, ओलंपियाड, टेस्ट सीरीज, कोचिंग कैंप को सराहा। छात्रों की इस उपलब्धि पर चेयरमैन प्रो. आरसी लखनपाल, सह चेयरपर्सन सीपी लखनपाल, निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्य नैना लखनपाल तथा प्रधानाचार्य अकादमिक डा. हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्य हिम अकादमी पब्लिक स्कूल हीरानगर विनीता गुप्ता ने सभी छात्रों उनके अभिभावकों तथा विद्यालय अकादमिक समन्वयकों शशि बाला एवं कंचन लखनपाल सहित कोचिंग समन्वयक अश्विनी शर्मा सहित हिम         अकादमी के अध्यापकों संजीव, भाग सिंह, सुम्मी, पारुल, मंजुला शर्मा, बिंदु शर्मा, हरीश, सीमा राणा, नीरज, मनोज ठाकुर, राजीव, विकास, कुमारी ज्योति, एकता, नवनीत, कुमारी शिवानी, संजय ठाकुर, हरदीप शर्मा, रोहित, दीपक सोनी, दीप शिखा, सन्नी वर्मा, शिल्पा गुप्ता, पूजा गुलेरिया, राहुल, अरुण, आरती, शिवानी, राजीव और दीपिका को हार्दिक बधाई दी। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App