ज्ञानलोक

By: Jan 9th, 2020 12:02 am
  1. एफसीआई (भारतीय खाद्य निगम) की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(क) 1955

(ख) 1965

(ग) 1975

(घ) 1985

  1. अगला फीफा विश्व कप किस देश में आयोजित किया जाएगा?

(क) अर्जेंटीना

(ख) ब्राजील

(ग) कतर

(घ) रूस

  1. पूर्वी और पश्चिमी घाट कहाँ मिलते हैं?

(क) महादेवी पहाड़ी

(ख) माऊंट आबू

(ग) महाबलेश्वर

(घ) नीलगिरी पहाड़ी

  1. सिंघे-खब्बास महोत्सव भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस में मनाया जाता है?

(क) जम्मू और कश्मीर

(ख) हिमाचल प्रदेश

(ग) पंजाब

(घ) उत्तराखंड

  1. संस्कृत वर्णमाला में अक्षरों की संख्या कितनी है?

(क)  36

(ख) 48

(ग) 54

(घ) 60

उत्तर 1 ख 2 ग 3 घ 4 क 5 ग

आईसीएआर नेट एग्जाम टला, जेईई मेन्स के लिए परीक्षा आज

ट्रेड यूनियनों ने हड़ताल का आह्वान करते हुए जेईई मेन्स को स्थगित करने का आह्वान किया था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कार्यक्रम स्थल पर पहले ही पहुंच जाएं, क्योंकि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बाधा आ सकती है। कल से शुरू होने वाले 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संघ द्वारा दो दिनों की हड़ताल के कारण, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (एएसआरबी) ने आईसीएआर राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को स्थगित कर दिया है। हालांकि, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी  ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन्स को गुरुवार के लिए टालने का फैसला नहीं किया है। बता दें कि छह जनवरी से शुरू, जेईई मेन जो कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है, नौ जनवरी तक आयोजित की जाएगी। ट्रेड यूनियनों ने अपनी देशव्यापी हड़ताल के कारण बुधवार की जेईई मेन्स परीक्षा को स्थगित करने के लिए कहा था।

नई नियुक्ति

डा. पवन कोतवाल राजस्व विभाग के प्रधान सचिव

जम्मू – केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. पवन कोतवाल को राजस्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। डा.कोतवाल राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त और जे एंड के के रजिस्ट्रेशन के इंस्पेक्टर जनरल का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। वहीं, समाज कल्याण विभाग के अतिरिक्त सचिव नीरज आनंद को नई दिल्ली स्थित जम्मू-कश्मीर रेजिडेंट कमीशन का अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App