ज्ञानलोक

By: Jan 10th, 2020 12:02 am
  1. शेक्सपियर बीच किस देश में स्थित है?

(क) कनाडा

(ख) इटली

(ग) इंग्लैंड

(घ) फ्रांस

  1. चिली में स्थित चुकीमाता स्थान किस अयस्क के लिए प्रसिद्ध है?

(क) जिंक

(ख) यूरेनियम

(ग) तांबा

(घ) लोहा

  1. निम्नलिखित में से किस सागर की तटरेखा नहीं है?

(क) श्वेत सागर

(ख) तस्मानियन सागर

(ग) जापान सागर

(घ) सर्गास्सो सागर

  1. निम्नलिखित में से किस देश में कॉफी के पौधे की उत्पत्ति हुई थी?

(क) वियतनाम

(ख) इथियोपिया

(ग) पेरू

(घ) ब्राजील

  1. विश्व के सबसे बड़े सोलर हीटर के लिए प्रसिद्ध सोलर वैली किस देश में स्थित है?

(क) आस्ट्रेलिया

(ख) जर्मनी

(ग) चीन

(घ) जापान

उत्तर 1 ग 2 ग 3 घ 4 ख 5 ग

सीडीएसी सी-कैट राउंड-1 अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित

सेंटर फॉर डिवेलपमेंट ऑफ एडवांस कम्प्यूटिंग ने सीडीएसी सी-कैट के पहले राउंड की काउंसिलिंग का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने काउंसलिंग के पहले राउंड में हिस्सा लिया था, वो अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को सीट्स का आबंटन उनकी च्वाइस फीलिंग और केंद्र चुनाव के आधार पर दिया जाता है। सीट आबंटन के लिए काउंसिलिंग के दो राउंड आयोजित किए जाते हैं। पहले राउंड में आबंटित सीट्स के लिए अभ्यर्थियों को 16 जनवरी तक फीस की पहली किस्त जमा करवानी होगी। 16 जनवरी शाम पांच बजे तक फीस की पहली किस्त जमा कराई जा सकती है। वहीं दूसरे राउंड की काउंसिलिंग का परिणाम 21 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा। दूसरी काउंसलिंग में जिन आवेदकों का नाम होगा, वो 28 जनवरी शाम पांच बजे तक फीस की पहली किस्त का भुगतान कर पाएंगे।

नई नियुक्ति

आर अनंतनारायणन स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड के सीईओ 

अग्रणी दवा निर्माता स्ट्राइड्स फार्मा साइंस लिमिटेड ने गुरुवार से आर अनंतनारायणन को नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया। कंपनी ने एक बयान में कहा, अनंत हमारे संस्थापक और मूकबधिर सीईओ अरुण कुमार को बोर्ड द्वारा नई मुख्य कार्यकारी के रूप में नियुक्ति के बाद सफल होंगे। वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंत में 31 मार्च को कार्यकारी पद त्यागने के बाद अरुण पहली अप्रैल से बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। हाल ही में, अनंत ड्रग प्रमुख सिप्ला लिमिटेड में मुख्य परिचालन अधिकारी थे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App