ज्यूरी में प्री-जनमंच कार्यक्रम

By: Jan 24th, 2020 12:16 am

लोगों ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की 33 समस्याओं को रखा एसडीएम के समक्ष

रामपुर बुशहर –दो फरवरी को झाकड़ी में आयोजित होने वाले जनमंच से पूर्व गुरुवार को ज्यूरी में प्री-जनमंच का आयोजन किया गया। इस जनमंच की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी रामपुर नरेंद्र चौहान ने की। वहीं विभिन्न विभागों को अधिकारी भी इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे। ज्यूरी और बधाल पंचायत के लिए आयोजित इस प्री-जनमंच में लोगों ने निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की 33 समस्याओं को एसडीएम के समक्ष लिखित रूप में रखा। जिस पर संबंधित विभाग और प्रार्थी की आमने-सामने चर्चा करवाने के बाद समस्याओं को  संबंधित विभाग को समाधान के लिए दिया गया है। प्री जनमंच में पीएचसी ज्यूरी में सालों से स्टाफ, उनू महादेव में गर्म पानी के सूखते स्रोत और उसके विकास, शहीदी पार्क ज्यूरी के जीर्णोद्धार, नाथपा झाकड़ी परियोजना प्रभावितों की समस्याओं सहित पीडब्ल्यूडी, आईपीएच सहित सभी विभागों से लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान स्वास्थ्य जांच, इंतकाल, प्रमाण पत्र, कृषि विभाग ने निःशुल्क  बीज, बागबानी विभाग ने उद्यान कार्ड सहित लोगों के कई और कार्य भी निपटाए गए। एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया कि प्री-जनमंच में लोगों की ज्यादा से ज्यादा समस्याएं समाधान के लिए सामने आई। जिसके समाधान के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए। इस दौरान बीडीओ रामपुर किमत राम, तहसीलदार विपिन ठाकुर, बीएमओ आरएस नेगी, नायब तहसीलदार सराहन प्यारे लाल नेगी, खाद्यपूर्ती निरीक्षण डीएस ठाकुर, एसडीओ पीडब्ल्यूडी नवेदिता नेगी, एसडीओ आईपीएच कृष्ण शर्मा, एसडीओ एनएच आनंद शर्मा, एचडीओ अश्वनी चौहान, प्रधान बधाल यशपाल सोनी, प्रधान अशोक नेगी, प्रधान विजय नेगी, सहित सभी विभागों से प्रतिनिधि सहित ज्यूरी क्षेत्र जनता मौजूद रही।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App