टी-20 वर्ल्ड कप को टीम लगभग पूरी

By: Jan 29th, 2020 12:06 am

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच का दावा

हैमिल्टन – बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर्ज की नई पीढ़ी को अविश्वसनीय करार दिया और कहा कि टीम प्रबंधन अक्तूबर नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अहम खिलाडि़यों की पहचान कर चुका है। राठौड़ भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को सेडन पार्क में होने वाले तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर बात कर रहे थे। भारत सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है। राठौड़ ने कहा, आखिरी क्षणों तक समायोजन जारी रहेगा, लेकिन जहां तक मेरी और टीम प्रबंधन की बात है, तो हमने महत्त्वपूर्ण खिलाडि़यों की पहचान कर ली है। हम जानते हैं कि हमारी टीम कैसी होगी। अगर चोट या बेहद खराब फॉर्म का मामला नहीं होता, तो मुझे नहीं लगता कि बहुत अधिक बदलाव होंगे। आस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप ध्यान में रखते हुए भारत ने पिछले साल सितंबर से ही प्रयोग शुरू कर दिए थे और उसने श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे युवा खिलाडि़यों को मौका दिए। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App