ट्रेंड टीचर्स की भर्ती करे सरकार

By: Jan 21st, 2020 12:17 am

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से की मांग

कुल्लू –हिमाचल प्रदेश के टीचरों को पेश आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की प्रदेश कार्यकारिणी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से जल्द मिलेगी। एचजीटीयू ने राज्य सरकार से प्री प्राइमरी स्कूलों में ट्रेेंड टीचर्स की नियुक्ति करने की मांग की है, ताकि जेबीटी अध्यापकों पर पड़े अतिरिक्त बोझ हट सके। जिससे शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। एचजीटीयू के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और प्रदेश महासचिव श्याम लाल हांडा ने बताया कि जल्द अध्यापकों की समस्याओं और मुद्दों को लेकर प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिलेगा। जिस दौरान सरकार से 4-9-14 के लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीन-चार महीने विभाग में सर्विस बुक के लिए लग रहे हैं। वहीं, सरकार ने नर्सरी कक्षा तो प्री-प्राइमरी स्कूलों में बिठाई है, लेकिन टीचरों का प्रबंधन नहीं किया गया, इसे भी जल्द करने की मांग की जाएगी। टीजीटी से पीजीटी की प्रोमोशन के लिए पांच साल की समय अवधि को कम कर तीन साल करने की सिफारिश की जाएगी। वहीं, जेबीटी से टीजीटी प्रोमोशन का जो प्रोमोशन कोटा शेष हैं, उसे नए सत्र से पहले करने की मांग और आउटसोर्स कर्मचारियों को विभाग अपने अधीन लें। क्योंकि कंपनियों द्वारा इनका शोषण हो रहा है। इस मुद्दे को भी गंभीरता से उठाया जाएगा। अनुबंध कर्मचारियों को तीन के बजाय दो साल में नियमित करने की मांग की जाएगी। प्री-प्राइमरी स्कूलों के लिए मिड-डे मिल का प्रबंधन करने सहित कई मुद्दों के समाधान के लिए एचजीटीयू सरकार से मिलेगी। हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ शिक्षा की गुणवत्ता के लिए प्रतिबद्ध है। संघ ने सभी अध्यापकों से अपील की है कि आने वाले परीक्षा परिणाम को और बेहतरीन किया जाए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App