ठंड से कांप उठा बंजार

By: Jan 18th, 2020 12:20 am

ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी

गुशैणी –उपमंडल बंजार की तीर्थन व जिभी घाटी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी के दौर शुरू हो गया है। इसके साथ ही घाटी के निचले क्षेत्रों में खूब बारिश की बौछारें बरसी हैं। बीते गुरुवार से घाटी के मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां ऊंचाई वाले गांव सरची, जमाला, बाड़ा सारी, शिल्ली, गरुली, मशियार, चिपनी, डिंगचा, नाहीं, घाट, लाकचा, पेखड़ी, बशीर, शिरीकोट, शपनील आदि में सुबह तक करीब पांच इंच से एक फुट तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है, वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर रुक-रुक कर जारी है। बारिश और बर्फबारी की वजह से यहां के तापमान में भारी गिरावट आई है। जिस कारण पूरी घाटी शीत लहर की चपेट में आ गई है। बारिश और बर्फबारी से जमीन के अंदर आवश्यक नमी बनी रहेगी जो किसानों के लिए लाभदायक होती हैं। ग्राम पंचायत मशियार के उपप्रधान ठेवा राम का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही घाटी में परिवहन सेवाएं चालू हुई थी, लेकिन ऐसी स्थिति में अब लोगों को फिर से मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अभी तक उनकी पंचयात के अधिकतर गांव बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे है जिनमें सरूट और घलीयाड़ क्षेत्र के अधिकतर लोग पीने के पानी की समस्या का सामना कर रहे है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App