डलहौजी पुलिस थाना के एसआई कृष्ण कुमार को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

By: Jan 27th, 2020 2:11 pm

डलहौजी। हिमाचल प्रदेश के 5 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इस सूची में जिला चम्बा के डलहौजी पुलिस थाना में एसआई के पद पर तैनात कृष्ण कुमार का नाम भी शामिल है । राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित होने वाले पुलिस थाना डल्हौजी के एसआई के पद पर कार्यरत कृष्ण कुमार कांगड़ा जिला के गांव रानी सिद्धपुर (पालमपुर) के रहने वाले हैं। देश के 71वें गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर जारी इस सूची में कृष्ण कुमार का नाम आने से न सिर्फ पालमपुर में खुशी की लहर दौड़ गई है बल्कि समूचा जिला चम्बा भी कृष्ण कुमार के इस सम्मान से खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। सब इंस्पैक्टर कृष्ण कुमार ने पुलिस विभाग में चम्बा जिला के विभिन्न थानों में रहकर सभी लंबित मामलों का निपटारा अपनी टीम के सहयोग व वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में बड़ी ही कुशलता व शीघ्रता के साथ किया है। इस उपलब्धी पर ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की ड्यूटी के प्रति इमानदारी और सचाई के चलते ही उन्हें यह उपलब्धी हासिल हुई है । एसपी चम्बा डॉ. मोनिका ने भी उनकी इस उपलब्धी पर ख़ुशी जाहिर की है। *रिपोर्ट कुलदीप भारद्वाज*


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App