डलहौजी-सुंदरनगर में धरे नशे के सौदागर

By: Jan 7th, 2020 12:30 am

एक किलो चरस संग दबोचे दो नौजवान

डलहौजी – पठानकोट एनएच स्थित बहुउददेशीय बैरियर पर पुलिस ने निजी वाहन में सवार में दो युवकों से एक किलो दस ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार बहु-उद्देश्यीय बैरियर तुनुहट्टी पर पुलिस ने वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान चंबा से पठानकोट की ओर जा रहे निजी वाहन को निरीक्षण हेतु रोका गया। पुलिस को देखकर कार में सवार रफी मोहम्मद खान व फारूक वासी गांव शक्तिनाला डाकखाना थनेईकोठी तहसील चुराह घबरा गए। पुलिस ने शक के आधार पर वाहन की तलाशी ली तो इसमें एक किलो दस ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चुवाडी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिला में सक्रिय चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। फिलहाल आरोपियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ जारी है। मामले की जांच जारी है।

खेप संग चाचा-भतीजा गिरफ्तार

सुंदरनगर – सुंदरनगर पुलिस ने हरियाणा के चाचा-भतीजा को एक किलो 222 ग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान विकास पुत्र बलवान और महावीर पुत्र हुकम चंद निवासी वीपीओ कांसला जिला रोहतक हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बीएसएल पुलिस ने सोमवार सुबह नरेश चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान मनाली-चंडीगढ़ रूट की पंजाब रोडवेज की बस (पीबी-12टी-9974) को जांच के लिए रोका गया। तलाशी लेने पर रिश्ते में चाचा-भतीजा लगने वाले दो लोगों के कब्जे से चरस बरामद हुई। तोलने पर यह चरस एक किलो 222 ग्राम निकली। बीएसएल पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने बताया कि आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपितों से यह भी पूछताछ की जाएगी कि वह चरस की इतनी खेप कहां से लाए और आगे इसे किसके सुपुर्द करना था। खबर की पुष्टि डिप्टी एसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App