डिग्री पूरी करने को गोल्डन चांस

By: Jan 30th, 2020 12:01 am

एचपीटीयू ने एमबीए-एमसीए छात्रों को दिया मौका, मई में परीक्षाएं

हमीरपुर – प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद की 24वीं बैठक बुधवार को प्रो़ एसपी बंसल कुलपति प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रो. बंसल ने बताया कि बैठक में अकादमिक परिषद ने सत्र 2020-21 से हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में पीएचडी कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। इसे बीओजी में पास करने की सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) और मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) कोर्स के छात्रों के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत उनकी डिग्री को पूरा करने के लिए एक सेमेस्टर विस्तार की मंजूरी दी गई। बता दें कि एमसीए और एमबीए के कई ऐसे छात्र हैं, जो किन्हीं कारणों के चलते अपनी डिग्री पूर्ण नहीं कर पाए हैं और उनकी समयसीमा भी समाप्त हो गई है। ऐसे छात्रों को यह गोल्डन चांस दिया गया है। इसके लिए एग्जाम मई माह में लिया जाएगा। अकादमिक परिषद ने विकलांग व्यक्ति अधिनियम के कार्यान्वयन पर विचार किया। इस अवसर पर प्रो. कुलभूषण चंदेल अधिष्ठाता व कुल सचिव, प्रो. राजेंद्र गुलेरिया अधिष्ठाता (फार्मेसी), प्रो. धीरेंद्र शर्मा अधिष्ठाता, डा. डीपी तिवारी प्रधानाचार्य राजीव गांधी इंजीनीरिंग कालेज कांगड़ा, प्रो. एल राजू प्रिंसीपल फार्र्मेसी कालेज सराज, डा. विनय ठाकुर फार्मेसी कालेज रक्कड़ आदि शामिल रहे।

एंट्रेंस, काउंसिलिंग भी ऑनलाइन

प्रो. बंसल ने बताया कि इस सत्र से सभी तरह के एंट्रेंस टेस्ट और काउंसिलिंग भी ऑनलाइन होगी। इससे एक तो छात्रों का यहां तक आने का समय बचेगा, दूसरा इसमें पारदर्शिता भी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App