डिपुओं में राशन न मिलने से लोग तंग

By: Jan 24th, 2020 12:20 am

चिंतपूर्णी –उपमंडल अंब के अंतर्गत गगरेट से नारी तक जहां डिपुओं से लोगों को मिलने वाला अधिकांश राशन गायब बताया जा रहा है, वहीं डिपो में रखी गई मशीनों की कनेक्टिविटी न होने के कारण लोग भारी मुश्किलों का सामना कर रहे है। पिछले एक सप्ताह से मशीनों में कनेक्टिविटी नहीं मिल रही है। इस कारण गांवों के लोग घंटों डिपुओं में बैठकर खाली थैले लेकर घरों को वापस जा रहे हैं। कई लोगों को अपने डिपो से राशन लेने के लिए काफी दूर पैदल चलकर पहुंचना पड़ता है। राशन न मिलने के कारण लोगों में मायूसी है। अनुसार इस बार डिपुओं में उपभोक्ताओं को केबल चावल, चीनी, नमक तथा आटा लेकर ही संतोष करना पड़ रहा है। यह खाद्य सामग्री भी घंटों डिपुओं मैं बैठकर कनेक्टिविटी होने पर मिल रही है। भाजपा नेत्री कंचन ठाकुर तथा बेहड़ पटेड़ निवासी सुरजीत, राजिंद्र, मनोज, कुलदीप, जॉनी, हरबंस, वार्ड पंच सोनू कुमारी, प्रधान सुषमा शर्मा ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का शीघ्र हल करवाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App