ढोल नगाड़ों के साथ निकली बारात

By: Jan 30th, 2020 12:20 am

नयनादेवी –बुधवार को नयनादेवी के समीपी गांव बस्सी में ऐतिहासिक गुरुद्वारे गुरु का लाहौर व सेहरा साहिब बस्सी में सिखों के दशमेश गुरु गोबिंद सिंह जी का विवाह उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । पांच  प्यारों की अगवाई में गुरु गोबिंद सिंह के विवाह के उपलक्ष्य पर सेहरा साहिब गुरुद्वारा में सेहरा बंदी की रस्म पूरी करने के बाद  शोभायात्रा गुरु का लाहौर के लिए रवाना हो गई है । वहीं, इस विवाह के साक्षात दर्शन करने और शोभायात्रा का हिस्सा बनने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल सहित देशभर से हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु सेहरा साहिब  व गुरु का लाहौर पहुंचे। इसके अलावा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर लगने वाले इस दो दिवसीय मेला भी शुरू हो गया । पुलिस और प्रशासन के द्वारा  पुख्ता व्यवस्थाएं की गई है। कहा जाता हैं कि सेहरा साहिब वह गुरुद्वारा हैं जहां गुरु महाराज की सेहरा बंदी हुई थी और गुरु का लाहौर वह स्थान हैं जहां पर गुरु महाराज का विाह संपन्न हुआ था । शोभायात्रा के दौरान विभिन्न संगतों द्वारा आतिशबाजी कर शुभगीत गाकर मिठाइयां बांटी गई तो साथ ही तरह-तरह की हैरत अंगेज करतबबाजी का प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा संगतों ने त्रिवेणी साहिब में स्नान भी किया। वहीं शोभायात्रा में पहुंचे सिख श्रद्धालुओं का कहना है कि गुरु गोबिंद सिंह जी के विवाह के शुभ अवसर पर पंच प्यारों की अगवाई में शोभायात्रा का हिस्सा बनना और विवाह के दर्शन कर उनका जीवन धन्य हो गया है और इस पल को वह कभी नहीं भूल पाएंगे, जबकि मेला मजिस्ट्रेट हुसन चंद और डीएसपी संजय शर्मा, थाना कोट प्रभारी कुलदीप शर्मा ने मेला व्यवस्थायों का जायजा लिया और शोभायात्रा के दौरान भीड़ पर नियत्रण बनाए रखा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App