तनाव घटने से शेयर बाजार में लौटी बहार

By: Jan 10th, 2020 12:06 am

मुंबई – अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अमरीका और ईरान के बीच तनाव कम होने से गुरुवार को लगभग सभी प्रमुख विदेशी तथा घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स 634.61 अंक यानी 1.55 प्रतिशत उछलकर 41452.35 अंक पर बंद हुआ। बाजार में चौतरफा लिवाली के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 190.55 अंक यानी 1.58 प्रतिशत के लाभ के साथ 12215.90 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का तीन जनवरी के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। श्री ट्रंप ने बुधवार को वॉशिंगटन में प्रेस वार्ता कर ईरान द्वारा इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल दागे जाने की घटना पर बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में ईरान पर और आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अमरीका शांति का पक्षधर है और शांति चाहता है। अमरीका द्वारा किसी सामरिक कार्रवाई की बात नहीं किए जाने से पश्चिम एशिया में तनाव कम हुआ और निवेशकों ने पूंजी बाजार में लिवाली शुरू की। घरेलू बाजारों पर इसका असर गुरुवार को बाजार खुलने के साथ दिखा। पूरे दिन सेंसेक्स 350 अंक से अधिक की तेजी में रहा। निफ्टी भी दिन भर 100 अंक से अधिक की बढ़त में रहा। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई मिडकैप 1.51 प्रतिशत चढ़कर 15097.79 अंक पर और स्मॉलकैप 1.55 प्रतिशत उछलकर 14089.12 अंक पर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App