तारुवाला स्कूल में सालाना जलसे की धूम

By: Jan 18th, 2020 12:14 am

पांवटा साहिब –पांवटा साहिब के तारुवाला स्थित राजकीय छात्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल में  वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का धूमधाम से आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष पांवटा अरविंद गुप्ता ने शिरकत कर बच्चों का हौंसला बढ़ाया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर बद्रीपुर पंचायत प्रधान रामलाल शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर तारुवाला स्कूल के प्रधानाचार्य दीप चंद शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत  किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान स्कूल के छात्रों द्वारा मां सरस्वती वंदना और राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया। वार्षिक रिपोर्ट स्कूल के प्रधानाचार्य दीप चंद शर्मा ने मुख्यातिथि के समक्ष पढ़ी। इस दौरान होनहारों को सम्मान दिया गया, जिसमें छठी कक्षा में प्रथम स्थान युवराज राणा 86.37, द्वितीय स्थान पर सैफ अली, सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान अमरनाथ 90.75 अंक तथा द्वितीय लखविंद्र सिंह, आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान स्वराज राणा 88.43, द्वितीय स्थान ऋषभ शर्मा 81.43, नौवीं कक्षा में प्रथम अमन 74.50 फीसदी अंक तथा द्वितीय स्थान सूरज कुमार 73.20, दसवीं कक्षा में ऋषभ 80.70, द्वितीय स्थान पर विशाल राणा 76.20,  जमा एक आर्ट्स में प्रथम स्थान आशीष 80 फीसदी, द्वितीय स्थान अंकित कुमार 73.60, तृतीय स्थान कबीर पुंडीर 72.20, कॉमर्स में प्रथम स्थान  अभिषेक गुप्ता 81 प्रतिशत, द्वितीय स्थान प्रवेश कुमार 66.40, तृतीय स्थान जाबिर हुसैन 62,80, विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान  हिमांशु पराशर 81.60, द्वितीय स्थान रमन कुमार 81 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर धीरज शर्मा 80.80, जमा दो आर्ट्स में  प्रथम स्थान जयपाल 77.80, द्वितीय स्थान निखिल पुरी 75.20 तृतीय स्थान समृद्ध तोमर 73.80, कॉमर्स में प्रथम स्थान सजादअली 84.60, द्वितीय स्थान मिनहज 74.20, तृतीय स्थान प्रदीप कुमार 71.20 और विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान पर पारस शर्मा 94.80, द्वितीय स्थान राहुल शर्मा 86.40 और  तृतीय स्थान रोहित 83.40 रहे। वहीं बेस्ट स्टूडेंट ऑफ  दि ईयर कबीर पुंडीर रहे। सभी अव्वल रहे छात्रों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्रों द्वारा भांगड़ा, एकांकी और पहाड़ी नाटी में शानदार प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शिवानी वर्मा, कृष्णा धीमान, नवीन शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य दीपचंद शर्मा, नरेश शर्मा, सोहन सिंह व राजकुमार ठाकुर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App