तिमाही नतीजों के बीच शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में तेजी

By: Jan 22nd, 2020 11:49 am

कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी हो रहे हैं और शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे सेशन्स देखने को मिल रहे हैं। तीसरी तिमाही के लिए 70 सैंपल कंपनियों के रिजल्ट्स के शुरुआती ट्रेंड इंडिया इंक के नेट प्रॉफिट में डबल डिजिट ग्रोथ दिखा रहे हैं, लेकिन नेट सेल्स में सिंगल डिजिट ग्रोथ नजर आ रही है। ट्रेंड को देखते हुए बाजार किसी दिन हरे तो कभी लाल जोन में पहुंच रहा है।
शुरुआती आधे घंटे का कारोबार
बुधवार को शेयर बाजार के कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 143.32 अंकों की तेजी के साथ 41,467.13 पर खुला। वहीं, NSE का निफ्टी 48.5 अंक चढ़कर 12,218.35 पर खुला। शुरुआती कारोबार में भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 132.85 अंक ऊपर 41,456.66 ऊपर देखा गया यानी 0.32% की तेजी। शुरुआती आधे घंटे के कारोबार में इंडेक्स ने 41,532.29 का हाई देखा और लो रहा 41,425.90 अंकों का। वहीं इस समय निफ्टी 12,191.15 21.30 अंकों की तेजी के साथ 12,193.25 पर कारोबार करता दिखाई दिया। निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में 12,225.05 का हाई छुआ और लो देखा 12,188.90 अंकों का।

कहां तेजी, कहां गिरावट?
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली उनमें टेक्नॉलजी शेयर सबसे आगे दिखे। इन्फोसिस, एचसीएल, टीसीएस और टेक महिंद्रा मे ंतेजी दिखाई दी। इनके अलावा, सन फार्मा और रिलायंस के शेयरों मे ंभी तेजी दिखाई दी। वहीं, ओएनजीसी और पावरग्रिड, एनटीपीसी के शेयर गिरने वालों में सबसे आगे हैं। निफ्टी की बात करें तो इंडेक्स पर वेदांता, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल और विप्रो के शेयरों में तेजी दिखाई दी और टॉप लूजर्स में कोल इंडिया, ज़ी, एनटीपीसी, ओएनजीसी और पावरग्रिड के शेयर्स हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App