तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ाई एचआरटीसी ट्रैवलर

By: Jan 22nd, 2020 12:23 am

जुखाला में दर्दनाक हादसा; पांच लोग घायल, ड्राइवर-कंडक्टर शिमला रैफर

जुखाला –शिमला-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह  जुखाला के समीप एक ट्रक-एचआरटीसी ट्रैवलर के बीच टक्कर हो गई। इसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शिमला-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जुखाला के पास एक एचआरटीसी ट्रैवलर व ट्रक के बीच में सीधी टक्कर हो गई। यह टक्कर सुबह करीब सवा नौ बजे हुई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसमें एचआरटीसी ट्रैवलर जो धर्मशाला से शिमला जा रही थी, के चालक अश्वनी कुमार (46) की टांग फ्रेक्चर हो गई, जबकि परिचालक यशपाल (36) को हैड इंजरी हुई है। इस ट्रैवलर में चालक परिचालक सहित कुल छह सवारियां सवार थी, जिनमें से पांच सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सभी सवारियों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड पहुंचाया, जहां पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद चालक व परिचालक की गंभीर हालत को देखते हुए आईजीएमसी शिमला के लिए रैफर कर दिया, जबकि अन्य तीन विनय कुमार (21), नंद लाल (43) व एक महिला नरलंगमा (33) घायल हुए हैं, जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मारकंड में उपचार चल रहा है। इस हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह से बंद हो गया था, लेकिन स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाने के बाद एक दम से ट्रैफिक का जिम्मा संभाला और ट्रैफिक जाम को खुलवाया। हादसे की सूचना मिलते ही नम्होल चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और अपनी जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ट्रक गलत साइड से आया और इसकी गति काफी ज्यादा थी, जिस पर ट्रक चालक ट्रक से अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने ट्रैवलर को सीधी टक्कर मार दी। हालांकि ट्रैवलर चालक ने बस को बचाने की काफी कोशिश की और बस को साइड में घुसा दिया था, परंतु ट्रक साइड में भी बस को सीधी टक्कर मार गया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App