तेल फैक्टरी में आग, तीन झुलसे

By: Jan 31st, 2020 12:30 am

शमशी में पेश आया हादसा, भट्ठी के फटने से बेकाबू हुई लपटों ने बरपाया कहर

भुंतर – जिला कुल्लू की तहसील भुंतर के तहत शमशी में एक तेल फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। आग गुरुवार को दोपहर एक बजे के आसपास लगी। उस वक्त इसमें काम चल रहा था। आग लगने से फैक्टरी मालिक सहित तीन लोग झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए तेगुबेहड़ अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार फैक्टरी में लगी भट्ठी के फटने से धमाका हो गया और इसके कारण पूरी फैक्टरी ने आग पकड़ ली।  जानकारी के अनुसार फैक्टरी नंद लाल पुत्र पंछी लाल की बताई जा रही है और जिस दौरान यह हादसा हुआ, उस दौरान यहां पर काम चल रहा था। भट्ठी में धमाका होने और आग लगने की खबर मिलते ही आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाने का कार्य आरंभ कर दिया। इसी दौरान लोगों ने दमकल विभाग को भी इसके बारे में सूचित किया तो विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। विभागीय टीम और लोगों ने इसके बाद आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने से मालिक नंद लाल सहित यहां काम कर रहे कर्मचारी किरणा और अर्पित भी नहीं बच पाए। तीनों को उपचार के लिए इसके बाद अस्पताल में पहुंचाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है। अचानक आग लगने से आस पास के लोग भी सहम उठे। गौर हो कि यह इलाका भीड़भाड़ वाला है। लोगों के अनुसार अगर आग ज्यादा फैल जाती तो आसपास के घरों व दुकानों को भी चपेट में ले सकती थी। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक बार फैक्टरी में आग लग चुकी है। दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार वारदात में करीब 20 लाख के सामान का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि करीब 50 लाख की संपत्ति बचाई गई। अधिकारियों के अनुसार फैक्टरी में खुमानी की गुठली का तेल निकाला जाता है। आग के कारण मशीनें भी जल गई हैं। हादसे के बाद जिला प्रशासन की टीम भी मौके का जायजा लेते हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गई है। भुंतर के तहसीलदार दीक्षांत ठाकुर ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जाएगी और प्रभावितों को नियमों के अनुसार मुआवजा प्रदान किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App