थाची स्कूल में मेधावी छात्रों को  सम्मान

By: Jan 29th, 2020 12:23 am

शिमला-शिमला ग्रामीण की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाची में वार्षिक समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में ग्राम पंचायत थाची के प्रधान भीष्म वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेविका व बाल कल्याण परिषद की सदस्य राजेश्वरी शर्मा ने की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने जहां एक ओर देश भक्ति से संबंधित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं दूसरी ओर पहाड़ी, हिंदी व पंजाबी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने अपने नृत्य से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। लघु नाटिका के माध्यम से छात्रों ने नशे के दुष्प्रभावों को बड़ी ही सजीवता के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यालय की छात्राओं द्वारा दी गई योग की प्रस्तुति रही। इसमें योग के विभिन्न आसनों के माध्यम से स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होने का संदेश  दिया गया। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल के प्रधानचार्य हेमंत शर्मा ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान उन्होंने शैक्षणिक, खेल व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी अपनी इस प्रतिभा में और अधिक निखार लाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश्वरी शर्मा ने कहा कि सभ्य समाज के निर्माण में शिक्षा का विशेष महत्त्व है और शिक्षक सभ्य समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को बधाई दी। साथ ही प्रतियोगिता के इस दौर में विद्यार्थियों से देश व दुनिया में घटित होने वाली घटनाओं से अवगत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर हेमराज शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App