दस आईएएस अफसरों को मिले नए विभाग

By: Jan 1st, 2020 12:01 am

जयराम ठाकुर सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर किया प्रशासनिक फेरबदल

शिमला – जयराम सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दस आईएएस अफसरों को नए विभागों का दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव रामसुभग सिंह को वन विभाग के साथ ऊर्जा तथा बिजली बोर्ड चेयरमैन पद की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। एसीएस आरडी धीमान को भी स्वास्थ्य तथा कार्मिक विभाग के साथ पर्यटन का दायित्व दिया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू से आईपीआर वापस लेकर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे रजनीश को दिया गया है। प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना को वित्त विभाग में वापस लाया गया है। कार्मिक विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार दस आईएएस अफसरों को नए विभागों का दायित्व दिया गया है। जारी अधिसूचना के तहत अतिरिक्त मुख्य सचिव वन, भाषा एवं संस्कृति राम सुभग सिंह को प्रदेश सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव वन के साथ ऊर्जा विभाग को जिम्मा सौंप दिया है। रामसुभग सिंह राज्य बिजली बोर्ड के चेयरमैन भी होंगे। भाषा एवं संस्कृति विभाग से उन्हें भारमुक्त किया गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान को सरकार ने बहुत बड़ी जिम्मदारी सौंप दी है। उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य के साथ कार्मिक और टूरिज्म का भी जिम्मा सौंप दिया गया। उन्हें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन और अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी से भारमुक्त कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने प्रधान  सचिव ऊर्जा प्रबोध सक्सेना से ऊर्जा विभाग वापस ले लिया है और उन्हें एडवाइजर पावर और प्रधान सचिव वित्त का जिम्मा सौंप दिया। प्रधान सचिव शिक्षा कमलेश पंत को प्रधान सचिव भाषा एवं संस्कृति का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से हिमाचल वापस लौटे आईएएएस अफसर रजनीश को प्रदेश सरकार ने नियुक्ति देते हुए सचिव सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीक के साथ-साथ चेयरमैन राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का जिम्मा सौंप दिया है। वह चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पद से मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू को रिलीव करेंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे जीके श्रीवास्तव को सचिव आयुर्वेद, ट्रेनिंग और फोरन असाइन्मेंट का दायित्व सौंपा गया है। वह इस पद से अमिताभ अवस्थी को रिलीव करेंगे। सचिव वित्त एवं योजना अक्षय सूद को सरकार ने सचिव हाउसिंग  का अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है। वह सचिव हाउसिंग के पद से सी पालरासू को रिलीव करेंगे। निदेशक पब्लिक फाइनांस एवं पब्लिक इंटरप्राइजेस एवं विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा को लोकल ऑडिट विभाग को अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है। वह इस पद से आबिद हुसैन को रिलीव करेंगे। इसी तरह से निदेशक प्रशासनिक संस्थान सीपी वर्मा को सरकार ने विशेष सचिव जनजातीय विकास और निदेशक लैंड रिकार्ड का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। निदेशक आयुर्वेद डीके रतन को सरकार ने शिमला मंडल के सेटलमेंट आफिसर का अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है।

भवन कुमार बने ईएनसी पीडब्ल्यूडी

प्रदेश सरकार ने ई. भवन कुमार को पीडब्ल्यूडी में ईएनसी का तोहफा दे दिया है। प्रदेश सरकार की स्क्रीनिंग कमेटी ने उन्हें मुख्य अभियंता से पदोन्नत कर ईएनसी का तोहफा दिया। एक अन्य डीपीसी के तहत आर्किटेक्ट प्रेम सिंह नेगी को प्रदेश सरकार ने पीडब्ल्यूडी में चीफ आर्किटेक्ट का तोहफा दिया है। इस संदर्भ में मंगलवार को अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App