दिनेश शर्मा की ‘स्वच्छ भारत’ बेस्ट फिल्म

By: Jan 25th, 2020 12:06 am

कंडाघाट – हिमाचल के सोलन में दिनेश शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्वच्छ भारत’ को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर में बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला है। यह फिल्म फेस्टिवल जयपुर में 18 से 22 जनवरी तक चला। फिल्म फेस्टिवल में लगभग 74 भारतीय एवं विदेशी फिल्मों का चयन हुआ है। ‘स्वच्छ भारत’ फिल्म के निर्देशक रेलवे स्टेशन कंडाघाट के स्टेशन मास्टर दिनेश शर्मा एवं निर्माता अर्चना शर्मा हैं। दिनेश शर्मा ने बताया कि इस फिल्म को बनाने की प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी से मिली। फिल्म का उद्देश्य भारत को साफ-सुथरा बनाने से है। फिल्म में बच्चों के माध्यम से यह बताने की कोशिश की गई है कि जब बच्चे साफ -सफाई रख सकते हैं, तो फिर हम सब लोग क्यों नहीं साफ -सफाई रख सकते। दिनेश शर्मा मूल रूप से सहारनपुर के निवासी हैं, लेकिन पिछले लंबे समय से हिमाचल में ही कार्यरत हैं। उन्होंने अब तक लगभग पांच शॉर्ट फिल्में बनाई हैं, जिसमें ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ को पहले भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं। ये सभी फिल्में यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड हैं। फिल्म की निर्माता अर्चना शर्मा ने बताया कि बच्चों के साथ फिल्म बनाकर बहुत अच्छा लगा तथा ये सभी कलाकार नए थे। अर्चना शर्मा ने बताया कि हमें नए कलाकारों को भी मौका देना चाहिए और उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म देना चाहिए। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल जयपुर का आयोजन शोमेंद्रे हर्ष द्वारा किया गया। फेस्टिवल में कई फिल्मी सेलेब्रिटीज क्राइम पेट्रोल के अनूप सोनी, बालीवुड डायरेक्टर राहुल रावेल, फिल्मी एक्टर यशपाल, टीवी एक्टर अनंत महादेवन व ऋतु राज सिंह सहित अनेक फिल्मी सितारे मौजूद रहे।

जल्द लाएंगे कॉमेडी फिल्म

दिनेश शर्मा ने बताया कि वह भविष्य में कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसकी अभी कॉस्टिंग चल रही है। दिनेश शर्मा सभी युवा पीढ़ी को संदेश देना चाहेंगे कि कभी नशा न करें। ये आपके शरीर को खोखला कर देता है तथा अपना सामाजिक दायरा बढ़ाना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App