दिल्ली में दबोचा चिट्टे का सप्लायर

By: Jan 20th, 2020 12:04 am

कुल्लू पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभी तक पांच विदेशी धरे

कुल्लू-पुलिस ने जिला कुल्लू के युवाओं को चिट्टे जैसे गंभीर नशे के दलदल में फंसाने वाले एक और सप्लायर को दिल्ली में दबिश देकर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। यह सप्लायर के कुल्लू के युवाओं के साथ चिट्टा सप्लाई करने के तार जुड़े हुए थे। कुल्लू पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आगामी जांच जारी रखी है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि पुलिस ने नशे के सौदागारों पर जांच करते अभी तक पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनसे पिछले कुछ समय में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने चिट्ठा खरीद किया था, जो पहले ही दिल्ली से गिरफ्तार किया जा चुके हैं। इसी क्रम में सिटी चौकी में 13 जनवरी को पंजीकृत मुकदमें में 23 वर्षीय आरोपी शुभम निवासी ढालपुर कुल्लू को गिरफ्तार  किया गया था, जिसका अन्वेषण करने पर उसमें संलिप्त चिट्टा सप्लायर, जो कि विदेशी नागरिक नाइजीरियन मूल का है, को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार करके कुल्लू लाया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान 28 वर्षीय केनेथ निवासी टाउन उली शहर लागोस स्टेट अनाबंरा नाइजीरियन के रूप में हुई है। वर्तमान में आर ब्लाक मोहन गार्डन उत्तम नगर जिला द्वारका दिल्ली में रहता था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App