‘दिव्य हिमाचल’ दंगल-2020 को परवाणू तैयार

By: Jan 8th, 2020 12:25 am

नगर परिषद के आनंद पार्क में कल से होगा आगाज, समापन मौके पर मंत्री राजीव सहजल करेंगे बतौर मुख्यातिथि शिरकत

सोलन –प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित खेल का महाकुंभ दंगल-2020 का काउंटडाऊन आरंभ हो गया है। स्कूली बच्चों के इस इवेंट को लेकर परवाणू के आनंद पार्क (एनएसी ग्राउंड) में अखाड़ा सज चुका है और खिलाडि़यों में भी इसको लेकर खासा उत्साह है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतिदिन सोलन ब्यूरो कार्यालय में इवेंट संबंधित पूछताछ के लिए फोन आ रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ नौ जनवरी को सुबह दस बजे होगा। समापन समारोह दस दिसंबर को आयोजित होगा, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता मंत्री डा. राजीव सहजल मुख्यातिथि व विजेताओं को नकद पुरस्कार सहित ट्रॉफी से नवाजेंगे। इस प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में किया जा रहा है। नौ व 10 जनवरी को नगर परिषद  परवाणू के आनंद पार्क (एनएसी ग्राउंड) में दंगल होगा। सीजन एक में मिली शानदार सफलता के बाद प्रदेश का अग्रणी समाचार पत्र दिव्य हिमाचल दूसरी बार खिलाडि़यों के लिए दो दिवसीय दंगल करवा रहा है। ‘दिव्य हिमाचल’ दंगल के पहले सीजन से निकले खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में लोहा मनवा रहे हैं। साथ ही कई खिलाड़ी प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। स्कूल स्तर पर खिलाडि़यों को एक बेहतरीन प्लेटफार्म मिले और खिलाड़ी पढ़ने व अन्य कार्य के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी अपना नाम रौशन कर सके। इसको देखते हुए ‘दिव्य हिमाचल’ दंगल-2020 सीजन दो लेकर आया है। दो दिवसीय इस खेल के बारे में समाचार पत्र द्वारा भी जानकारी दी जा रही है।

इन कैटागरी में लगेंगे दांव-पेंच

‘दिव्य हिमाचल’ दंगल-2020 में विभिन्न कैटेगरी में खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। 09 व 10 जनवरी को अंडर-17 में ब्वायज अपटू 65 किलोग्राम में व गर्ल्ज अपटू 57 किलोग्राम जबकि अंडर-19 में ब्वायज अपटू 80 किलोग्राम व गर्ल्ज अपटू 68 किलोग्राम रखा गया हैं। इस प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले खिलाडि़यों को कैश प्राइज देकर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आयोजन में इनका मिल रहा सहयोग

पाइनग्रोव स्कूल, मोरपेन, माइक्रोटेक, सेवोय ग्रीन्स जाबली, शिव शक्ति ट्रेडिंग, मेला प्रोपर्टी कंसलटेंट परवाणू, बाबा हरदीप सिंह, मेरिडियन मेडिकेयर लिमिटेड, कपूर नर्सिंग होम सोलन, दुर्गा पब्लिक स्कूल, एसके इंडस्ट्रीज परवाणू, जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, एचपीएल जाबली, केप्को, एबी टूल्स परवाणू, एमटी ऑटोक्रेफ्ट , होम एप्लायंस मेन्यूफैक्चर एसोसिएशन परवाणू, पेंटागन पैकेजिंग परवाणू, लाइंस क्लब परवाणू, बालाजी क्लीनिक परवाणू, एसबीआई परवाणू, दशमेश ट्रांसपोर्ट कंपनी परवाणू, ग्रीन शेफ परवाणू, ग्लेनवियु रिजॉर्ट्स कसौली, कॉस्मो फरिट्स लिमिटेड, ओम संज स्टील परवाणू, प्रोडिजी कंपोनेंट्स, हिमुडा परवाणू, एसडीएन धर्मपुर, पंजाब नेशनल बैंक परवाणू।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App