दि एसवीएन के होनहारों को इनाम

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

स्कूल ने मनाया सालाना सम्मान समारोह, छात्र-छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां

कुनिहार –दि एसवीएन स्कूल कुनिहार का चौथा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में चांसलर अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी से डा. आरके  अभिलाषी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि प्रो. चांसलर अभिलाषी यूनिवर्सिटी मंडी से डा. ललित अभिलाषी,  चेयर पर्सन एजुकेशन सोसायटी  मंडी डा. नर्मदा अभिलाषी, वाइस चेयरपर्सन अभिलाषी एजुकेशन सोसायटी मंडी डा. प्रोमिला अभिलाषी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में बच्चों द्वारा देशभक्ति से लेकर पहाड़ी, पंजाबी, हिंदी, मराठी, राजस्थानी गानों पर रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।  विद्यालय के चेयरमैन टीसी गर्ग, निदेशक लूपिन गर्ग व विद्यालय प्रधानाचार्या सुकन्या गुहा ने मुख्यातिथि व अन्यअतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मध्य प्रधानाचार्य सुकन्या गुहा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने स्कूली बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूली शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करती है। इसलिए अभिभावकों और अध्यापकों का दायित्व इस समय और अधिक बढ़ जाता है। स्कूली शिक्षा का समय ही सही समय होता है, जिस समय बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हैं और आगे चलकर उन्हें पूरा करते हैं। संबोधन के बाद मुख्यातिथि ने बच्चों को पारितोषिक वितरित किए और अपनी ओर से 21हजार रुपए दिए व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना दी।

इन छात्रों को किया पुरस्कृत…

मुख्यातिथि द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिसमें शिविन शर्मा, प्रणव राणा, रिद्धि, रेवा परिहार, दक्ष सिंह, कंवर, अन्वी, गीतांजलि ठाकुर, धृति तंवर, हिमांक कश्यप, शिवांश कंवर, चेतना, तनवी जुनेजा, तनिष्क अरोड़ा, दिव्यांशी, देवेश ठाकुर, निकिता भारद्वाज, निशिता, अलंकृता, आकृति वत्स, मुस्कान वर्मा, वैष्णवी तोमर, अंशुल भार्गव, अर्पित तंवर, याशिका जोशी, निशिता कालरा,  सृष्टि चौहान, मन्नत पाल, साक्षी कौशल शामिल रहे।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित…

इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट सुनीता ठाकुर, पीटीए अध्यक्ष मदन कपूर, निदेशक लुपिन गर्ग, सुकन्या गुहा, समाजसेविका  कौशल्या कंवर, बीडीसी सदस्य सीमा महंत, पुष्पा गर्ग, हंसराज ठाकुर, आरपी जोशी, भूपेंद्र ठाकुर, धनवंती शर्मा, शिप्रा जोशी, लालिमा जोशी, मधु, रणजीत पाल, राकेश कालरा, विशाल कंवर, कृतिका, मीनाक्षी, कमलेश, भावना, रेखा सहित, अभिभावकों व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App