दुकान के बाहर सामान सजाने पर पांच नपे

By: Jan 6th, 2020 12:20 am

मंडी – प्रदेश बस स्टैंड डिवेलपमेंट एंड मैनेजमेंट अथारिटी के सदस्य चंद्र मोहन शर्मा ने रविवार को मंडी बस अड्डा का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने अड्डा परिसर में अलाट की गई दुकानों के बाहर काउंटर लगाने व नियमों की धज्जियां उड़ाने पर मौके पर ही पांच दुकानदारों के चालान भी किए। हालांकि इससे पहले दुकानदारों को सामान तय सीमा के भीतर रखने के निर्देश दिए गए, लेकिन जब इस पर कोई कार्रवाई न हुई तो पुलिस टीम बुलाकर चालान किए गए। इस दौरान सदर थाना से पुलिस की टीम भी उनके साथ थी और शटर के बाहर काउंटर लगाने पर पांच दुकानदारों के चालान किए और निर्देश दिए कि भविष्य में भी इसकी पालना की जाए। इस दौरान उन्होंने चालक व परिचालकों के विश्राम कक्ष का जायजा भी लिया और वहां की व्यव्यस्था ठीक न होने पर हैरानी जताई। बता दें कि जब से चंद्रमोहन शर्मा हिमाचल प्रदेश बस स्टैंड डिवेलपमेंट एंड मैनेजमेंट अथारिटी के सदस्य बने हैं, तो वह समय-समय पर बस अड्डों का जायजा ले रहे हैं और उनकी व्यवस्था को सुधारने के लिए निगम प्रबंधन व सरकार से उचित बजट की मांग कर उन्हें पूरा कर करवा रहे हैं। इसके अलावा बस अड्डा की ऊपरी मंजिल का भी जायजा लेते हुए कहा कि इस बारे में भी उचित निर्णय लेकर इसका सही उपयोग किया जाएगा, ताकि निगम प्रबंधन सहित कर्मचारियों व आम लोगों को फायदा मिल सके। अड्डा परिसर में तय सीमा के बाहर दुकानदारों द्वारा सामान रखने पर उनके चालान किए गए। बस अड्डा में चालक व परिचालक के विश्राम कक्ष सहित अड्डा परिसर में शौचालयों व सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने सहित ऊपरी मंजिल के उचित उपयोग को लेकर प्रयास किए जाएंगे चंद्रमोहन शर्मा, सदस्य,  प्रदेश बस अड्डा डिवेलपमेंट एंड मैनेजमेंट अथारिटी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App