दोषी को बर्खास्त करने की मांग

By: Jan 5th, 2020 12:01 am

आप पंजाब ने चिटफंड घोटाले में फंसे कांग्रेसी विधायक को पार्टी से बाहर को लगाई गुहार

चंडीगढ़ –आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने एक अन्य चिटफंड घोटाले में फंसे भुच्चो (बठिंडा) से कांग्रेसी विधायक प्रीतम सिंह कोटभाई को पार्टी से बर्खास्त करने और तुरंत गिरफतार कर मध्य प्रदेश पुलिस के हवाले करने की मांग की है, तांकि बेखौफ आम लोगों के साथ ठगी मारने वाले ठगों और चिटफंड कंपनियों को सख्त संदेश दिया जा सकें। आप हैडक्वाटर द्वारा जारी बयान में पार्टी विधायक प्रो. बलजिंदर कौर और रुपिेंदर रूबी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान सुनील जाखड़ से प्रीतम सिंह कोटभाई को अपनी पार्टी से बाहर निकालने की मांग की है, जिससे आम और गरीब लोगों के साथ ठगी करने वाला विधायक पंजाब और मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का प्रभाव इस्तेमाल कर बचने की कोशिश न कर सके। प्रो. बलजिंदर कौर और रुपिंदर रूबी ने पंजाब कांग्रेस प्रधान को कहा यह आपकी ईमानदारी की परख की घड़ी है कि आप और आपकी पार्टी एक ठग का साथ देते है या बेकसूर, भोले-भाले आम लोगों को इंसाफ  दिलाते है। आप नेता ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह से मांग की है की प्रीतम सिंह कोटभाई को तुरंत गिरफतार कर पुलिस को सौंपा जाए। रुपिंदर कौर रूबी ने कहा कि पिछली बादल सरकार की तरह कैप्टन अमरेंदर सिंह ने भी पर्ल और कराऊन जैसी चिटफंड कंपनियों के मालिकों की सरेआम सरंक्षण दी है। एक तरफ  इन धोखेबाजों से बड़े स्तर पर ठगे जा चुके पीडि़त लोगों को इंसाफ  न मिलने के कारण आत्म हत्याएं तक करने को मजबूर हैं, दूसरी तरफ पर्ल कंपनी के न्यायिक हिरासत में बंद मालिक को 5 तारा प्राइवेट अस्पताल में आलीशान सहूलतें दी जा रही हैं। स्पष्ट है कि ऐसी मेहमान नवाजी सरकार के सरंक्षण के बिना संभव नहीं है। अपने पर लगे ऐसे दाग़ धोने के लिए कैप्टन सिंह को प्रीतम सिंह कोटभाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। आप विधायकाओं ने कहा कि मध्य प्रदेश की जब्बलपुर पुलिस की तरफ से कोटभाई के विरुद्ध 96 लाख की ठगी का केस पहला केस नहीं है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App