दो मंजिला मकान खाक

By: Jan 4th, 2020 12:25 am

नेरचौक –उपमंडल बल्ह के ग्राम पंचायत पैड़ी में आग लगने से शुक्रवार को एक स्लेटपोश दो मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी के अनुसार गांव सैहल निवासी तांबर राम के घर दोपहर एक बजे जब आग लगी उस समय घर के अंदर एक महिला तथा उसका छोटा बच्चा ही मौजूद थे। जैसे ही घर के अंदर आग लगने का पता चला वैसे ही महिला बच्चे को गोद में उठा बाहर भागी। उनके शोर मचाने पर गांव के लोगों ने इकट्ठा होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही थी, जिस पर लोगों ने अग्निशमन विभाग को फोन कर सूचित किया गया। लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए घर के अंदर रखे सामान को बाहर निकाला, लेकिन अन्य कमरों में रखा फर्नीचर, रजाई, गद्दे, सोफा सेट व अन्य सामान जलकर राख हो गए। अग्निशमन वाहन के मौके पर पहुंचने पर ही आग पर काबू पाया जा सका। भगवान का शुक्र रहा कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। दो मंजिला सलेटपोश मकान स्वर्गीय परमानंद जिनके चार पुत्र तांबर राम, हेतराम, दयाल सिंह, जगदीश चंद अपने अपने परिवार के साथ रहते हैं। उधर, आशीष शर्मा, उपमंडलाधिकारी बल्ह ने कहा कि सैहल गांव में आग लगने से दो मंजिला सलेटपोश मकान के चार कमरे जलकर राख हो गए हैं, जिसमें तीन लाख पचास हजार रुपए नुकसान का अनुमान है। प्रशासन द्वारा बतौर फौरी राहत पीडि़त परिवार को दस हजार रुपए दिए गए हैं। े


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App