दो लोगों को ठोंका अढ़ाई लाख जुर्माना

By: Jan 25th, 2020 12:20 am

राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने रिटर्न में गड़बड़ी पर भराड़ी-नसवाल में की कार्रवाई

बिलासपुर –राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने रिर्टन में गड़बड़ी करने वाले करदाताओं के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दी है। ताजा कार्रवाई में विभाग की घुमारवीं टीम ने कार्रवाई करते हुए दो करदाताओं को अढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना ठोंका हैं। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई भराड़ी क्षेत्र में की गई है, जिसमें एक मिठाई विक्रेता द्वारा अपनी सेल्स छिपाने पर उससे एसीएसटीई घुमारवीं प्रेम सिंह कैथ ने 83 हजार 594 रुपए का जुर्माना वसूला है। बताया जा रहा है कि मिठाई विक्रेता अपनी रिर्टन कम फाइल करता था, जिसके चलते उस पर यह गाज गिरी है। उपायुक्त जीत सिंह ने बताया कि दूसरी कार्रवाई नसवाल क्षेत्र में एक कारोबारी पर की गई है। इस कारोबारी की जब एसीएसटीई प्रेम सिंह कैथन ने रिटर्न चैक की तो इसमें गड़बड़ी मिली। उन्होंने बताया कि इस पर जब उसका रिकार्ड चैक किया गया तो इसमें चार लाख 21 हजार रुपए के कच्चे बिल मिले। बहरहाल रिकार्ड में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित कारोबारी को एक लाख 52 हजार 870 रुपए का जुर्माना ठोंका गया है। उन्होंने बताया कि इस पूरी कार्रवाई में टीम घुमारवीं ने करीब अढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना बतौर जीएसटी वसूल किया है और और दोनों को दस दिन के अंदर जुर्माना भरने के आदेश दिए गए है।  इसके अलावा टीम ने पैसेंजर गुड्स टैक्स की अदायगी न करने पर तीन वाहनों से 50 हजार रुपए का टैक्स वसूला है। बहरहाल विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। उपायुक्त जीत सिंह चौहान ने बताया कि जीएसटी धारकों से आग्रह किया है कि वे समय-समय पर अपना टैक्स जमा करवाते रहे।  डिफाल्टर पाए जाने पर उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। विभाग ने बड़ी संख्या में ऐसे जीएसटी पंजीकरण ट्रेस किए हैं, जो अपनी रिटर्न ही नहीं भर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App