धर्मशाला के ऊपरी इलाकों में स्नोफॉल, कांप उठा कांगड़ा।

By: Jan 21st, 2020 2:00 pm

पर्यटन नगरी धर्मशाला के पर्यटन क्षेत्र, धर्मकोट, भागसूनाग, नड्डी, स्तोबरी एक बार फिर से बफऱ्बारी से गुलज़ार हो गए हैं,। लगातार तीसरी बार इन पर्यटन स्थलों पर बफऱ्बारी हुई है। हालांकि पहली दो मर्तबा यहां महज 1 से 3 इंच तक बफऱ्बारी हुई, लेकिन अबकी बार यह रिकॉर्डतोड़ रहा है, चूंकि बफऱ्बारी आधी रात से ही जारी है, हालांकि धर्मशाला में अभी भी बफऱ्बारी की बजाय बारिश की ही फुहारें गिर रही हैं, लेकिन उम्मीद है कि पिछली बार की तरह इस बार भी धर्मशाला में बफऱ् के दीदार हो सकते हैं। फि़लहाल धर्मशाला में तापमान लुढ़ककर, 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि अप्पर धर्मशाला में यही तापमान माइनस में चला गया है। यही वजह है कि यहां अब बफऱ्बारी हो रही है, इसके साथ ही कांगड़ा घाटी पूरी तरह से ठंड के आगोश में जा चुकी है, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App