धर्मशाला में सौ कमरों का नेशनल स्पोर्ट्स होस्टल

By: Jan 3rd, 2020 12:01 am

धर्मशाला – पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की खेल नगरी धर्मशाला में अब 100 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एक साथ अभ्यास कर सकेंगे। प्रदेश में अब तक राष्ट्रीय खिलाडि़यों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी ठहरने की समस्या का उचित प्रबंध होने वाला है। इसके लिए खेल विभाग की ओर से 16 कनाल भूमि भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र धर्मशाला को प्रदान कर दी गई है। राज्य के पहले नेशनल स्पोर्ट्स होस्टल सकोह धर्मशाला में फाइव स्टार सुविधायुक्त 100 कमरों का निर्माण किया जाएगा। इससे राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को इंटरनेशनल टूर्नामेंट से पहले हाई एल्टीच्यूट में ट्रेनिंग कर तैयारी करने का बेहतर मौका मिलेगा। भारतीय खेल प्राधिकरण नॉर्थ सेंटर चंडीगढ़ के साई सेंटर धर्मशाला ने सकोह जटेहड़ में राष्ट्रीय होस्टल बनाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत खेल विभाग हिमाचल प्रदेश ने साई होस्टल धर्मशाला को 16 कनाल भूमि लीज पर दे दी है। इसके साथ ही अब बजट का एस्टिमेट तैयार करके निर्माण कार्यों की प्रक्रिया भी जोरों-शोरों से चलाई जा रही है। प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडि़यों को हाई एल्टीच्यूट धर्मशाला में अभ्यास करने के लिए अब तक रहने की उचित व्यवस्था न होना बड़ी परेशानी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी विदेशी धरती में देश को मेडल दिलाने के लिए धर्मशाला में अभ्यास करने के लिए पहुंच रहे हैं। खिलाडि़यों की सुविधा के लिए अब तक प्रदेश सहित खेल नगरी कहे जाने वाले धर्मशाला में भी उचित सुविधाओं युक्त होस्टल का प्रबंध ही नहीं था। इसके कारण खिलाडि़यों को सिंथेटिक ट्रैक से कई किलोमीटर दूर स्थित होटलों में अधिक किराया खर्च करके रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इतना ही नहीं कई खिलाडि़यों को अपने ही स्तर पर अति खस्ता हालत इंडोर स्टेडियम के कमरों में भी रहना पड़ा है। एशियन गेम्स में भारत को कांस्य पदक दिलाने वाली एथलीट ओपी जैयसा को भी इंडोर स्टेडियम में ही रहकर अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अभ्यास करना पड़ा था। इसके अलावा एशियन गेम्स में भारत को मेडल दिलाने वाले तेजेंद्र सिंह तूर सहित धर्मशाला में दो दर्जन से अधिक महिला-पुरुष राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी लगातार अभ्यास करने के लिए पहुंच रहे हैं।

होस्टल में फाइव स्टार सुविधाएं

अब खिलाडि़यों की सुविधा के लिए 100 कमरों का नेशनल स्पोर्ट्स होस्टल सकोह धर्मशाला में बनाया जाएगा। होस्टल में फाइव स्टार होटल की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसमें हर खिलाड़ी को रहने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था होगी। कमरे में ही रसोई और बाथरूम की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी। होस्टल में जिम और सोना बाथ सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। अब साई होस्टल प्रबंधन को 16 कनाल भूमि लीज पर उपलब्ध हो गई है। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App