धवन टी-20, ईशांत टेस्ट सीरीज से बाहर

By: Jan 22nd, 2020 12:07 am

आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में कंधे में लगी थी चोट 

दिल्ली के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान मुड़ा टखना

नई दिल्ली – भारतीय टीम के सीनियर पेसर इशांत शर्मा टखने की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान चोट लगी थी। दिल्ली स्टेट एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दिल्ली के लिए खेलते हुए इशांत का फॉलोथ्रू के दौरान टखना मुड़ गया था, जिसके कारण उन्हें सपोर्ट स्टाफ की मदद से बाहर ले जाया गया। वह विदर्भ टीम के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। इससे पहले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी चोटिल हो गए, जिसके कारण वह न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। आस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बंगलूर में खेले गए आखिरी वनडे मैच में उनके कंधे में चोट लग गई थी। अभी उनके विकल्प के तौर पर बीसीसीआई की ओर से किसी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। रिपोर्ट में धवन के बाहर होने की जानकारी दी है। खबर के मुताबिक, न्यूजीलैंड गए खिलाडि़यों के साथ धवन रवाना नहीं हुए। दिल्ली के पेसर इशांत ने विदर्भ की पहली पारी में 45 रन देकर तीन विकेट लिए थे। इशांत का यह इस रणजी सत्र में आखिरी मैच था। चूंकि उनका न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में चयन तय माना जा रहा है। उनका अगला मुकाबला हैमिल्टन में अभ्यास मैच था, लेकिन यह चोट गंभीर है तो उन्हें रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए जाना होगा। भारत को न्यूजीलैंड से 21 से 25 फरवरी तक तथा 29 फरवरी से चार मार्च तक न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैच खेलने हैं। 31 साल के पेसर इशांत ने अब तक करियर में 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 173 पारियों में कुल 292 विकेट झटके हैं। वह 80 वनडे में 115 विकेट ले चुके हैं। डीडीसीए महासचिव विनोद तिहाड़ा ने कहा, इशांत की एमआरआई रिपोर्ट में टखने में ग्रेड 3 चोट आई है, यह गंभीर है। उन्हें छह सप्ताह के आराम और रिहैबिलिटेशन की सलाह दी गई है। यह वास्तव में एक बड़ा झटका है। डीडीसीए के एक अन्य अधिकारी ने कहा, सौभाग्य से उनके टखने में कोई फ्रैक्चर नहीं है। एक टखने में चोट है। जब वह चलने-फिरने की स्थिति में होंगे, तब एनसीए जाएंगे। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, यह एक मानक (एसओपी) है, क्योंकि फिर से उनका एमआरआई स्कैन किया जाएगा। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App