नंगल में सीटू-इंटक-एटक का विरोध प्रदर्शन

By: Jan 9th, 2020 12:02 am

नंगल – ट्रेड यूनियनों द्वारा केंद्र व पंजाब सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों के खिलाफ  की गई भारत बंद का असर उपमंडल में बिलकुल भी देखने को नहीं मिला, हालांकि ट्रेड यूनियनों द्वारा बुधवार को हड़ताल के दौरान रोष मार्च निकालकर सरकार पर जन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस हड़ताल को पंजाब रोड़वेज नंगल डीपों के कर्मचारियों ने भी अपना भरपूर समर्थन दिया। कर्मचारी संगठनों सीटू, ऐटक व इंटक ने संयुक्त तौर पर भारत बंद को समर्थन देते हुए रोष रैली का आयोजन किया। स्थानीय स्टाफ क्लब से शुरू हुई यह रोष रैली मेन मार्केट, महांबीर मार्केट व अड्डा मार्किट होते हुए बस स्टैड तक पहुंची यहां इन संगठनों के कार्याकर्ताओं ने केंद्र व पंजाब सरकार पर कर्मचारी व जन विरोधी होने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते यूनियन नेता इकबाल, सुखदेव, सतनाम, विनोद, अशोक, गोपाल कृष्ण, बलवीर, जगवीर, सतपाल, भाग, प्राणनाथ, रघुवीर, कुलदीप व राजा सिंह इत्यादि ने कहा कि कम से कम वेतन 21000 पर किया जाए, गैरकानूनी तरीके से ठेका मजदूरों का शोषण बंद किया जाए, 2004 से पहले वाली पेंशन स्कीम लागू की जाए, अनुबंध के आधार पर कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए, कर्मचारियों की प्रमोशन की जाए, नए पे-कमीशन को लागू किया जाए, छोटे कारोबारियों पर इंस्पेक्टर राज खत्म किया जाए, किसानी को सुधारने के लिए स्वामीनाथन कमिशन रिपोर्ट लागू की जाए, विद्यार्थियों की फीस के नाम पर हो रही लगातार बढ़ोतरी रोकी जाए, सरकारी क्षेत्रों में निजीकरण बंद किया जाए, सरकारी क्षेत्रों में विदेशी निवेश को बंद किया जाए, आंगनवाड़ी, मिड डे मील, चौकीदारों का वेतन बढ़ाया जा, एईपीएफ  बोनस का लाभ बिना  शर्त दिया जाए, ईपीएफ बोनस का लाभ बिना शर्त दिया जाए, लघु उद्योगपतियों व छोटे दुकानदारों पर इंसपेक्टरी राज को खत्म किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App