नए साल पर आर्मी चीफ नरवणे बोले- देश की सुरक्षा पर आंच नहीं आने देंगे

By: Jan 1st, 2020 11:36 am

नए सेना प्रमुख बने जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा है कि तीनों सेनाएं देश की रक्षा में हर वक्त तैयार हैं और दामन पर कभी आंच नहीं आने देंगे। मंगलवार को ही नए सेना प्रमुख का कार्यभार संभालने वाले जनरल नरवाणे ने नैशनल वॉर मेमोरियल पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए यह बात कही। देशवासियों को नए साल की बधाई देते हुए नए आर्मी चीफ ने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी संभालने पर गर्व है। उन्होंने कहा, ‘यह कितना अहम प्रभार है, इसका भी मुझे अहसास है। मैं वाहेगुरु से कामना करता हूं कि इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए मुझे साहस, शक्ति और बुद्धिमत्ता दे।’जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे ने कहा कि आज से नए दशक की शुरुआत हो रही है और उम्मीद है कि यह भारत की तरक्की का दशक होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए सीमाओं की सुरक्षा भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हमारी तीनों सेनाएं हर वक्त किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं और देश को महफूज रखने का भरोसा है। उन्होंने कहा कि थल सेना का हर जवान चौबीसों घंटे देश की सेवा में तत्पर है। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हर वक्त किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App