नया साल, नया संकल्प…डीसी आफिस में खुश हो जाएगा दिल

By: Jan 4th, 2020 12:25 am

पॉजिटिव एनर्जी के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल की पहल; वैदिक मंत्र गूंजेंगे, सुगंधित फूलों से सुसज्जित होंगी क्यारियां

बिलासपुर –पांच दशक पहले निर्मित बिलासपुर का जिला उपायुक्त कार्यालय अब पॉॅजिटिव एनर्जी से भरपूर होगा। परिसर में प्रवेश करते ही वैदिक मंत्रोच्चारण और ओम की ध्वनि सुनने को मिलेगी, जिससे न केवल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व अधिकारी बल्कि अपने दैनिक कार्यों के लिए आने वाली जनता को भी सकारात्मक ऊर्जा का एहसास होगा। कार्यालय के जीर्णोद्धार के साथ ही परिसर को साफ-सुथरा बनाए रखने पर फोकस किया गया है, जबकि परिसर में कई तरह के फूलों व औषधीय पौधों से लैस फूलवारियां तैयार की जा रही हैं। खास बात यह है कि अब डीसी आफिस के साथ ही अन्य सरकारी कार्यालय सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होंगे और परिसर में फूलवारियां सजावटी व सुगंधित फूलों से महकती हुई नजर आएंगी। इस तरह लीक से हटकर कार्य करने वाला बिलासपुर डीसी आफिस पूरे हिमाचल में सकारात्मक ऊर्जा की दिशा में कदम उठाने वाले ऐसा पहला कार्यालय होगा। करीब 50 वर्ष पहले बने बिलासपुर के जिला उपायुक्त के भवन का अब जीर्णोद्धार होने जा रहा है। भवन की दयनीय स्थिति को सुधारने के लिए उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने विशेष योजना तैयार की है, जिसके तहत उपायुक्त कार्यालय में रंग-रोगन, पौधारोपण, गमलों व पेंटिंग व्यवस्था सहित इंस्टूमेंटल म्यूजिक की व्यवस्था की जा रही है। योजना के तहत उपायुक्त कार्यालय में बनी बालकनी, बचत भवन प वेटिंग रूम आदि में मंत्रोच्चरण ऑडिओ की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही कार्यालय के साथ जो खाली भूमि है, वहां पौधारोपण किया जा रहा है। इनमें सजावटी पौधे को लगाए जा रहे हैं। उपायुक्त कार्यालय के प्रवेश द्वार पर आईटीआई बिलासपुर के प्रशिक्षुओं की मदद से गरिल्स फैबरिकेट करवाई गई हैं, जिससे पौधों का संरक्षण हो सके। वहीं, कार्यालय के परिसर में बने पार्क में भी भारी मात्रा में पौधारोपण किया गया है। सुंदर पार्क के रूप में उभरकर सामने आया है। इसके अलावा खाली जगहों, पगडंडियों व रास्तों में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जा रही हैं। पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण भी किया जा रहा है। इसमें प्रशासन द्वारा उपायुक्त कार्यालय के परिसर में बने विभिन्न विभागों के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। पौधों की देखरेख के लिए जिम्मेदारियां निर्धारित की जा रही हैं। प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि उपायुक्त कार्यालय का परिसर सुंदर व साफ-सुथरा रहे। इसके लिए कार्यालय में खाली दीवारों पर पेंटिंग्स व गमले लगाने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं, कार्यालय में रंग-रोगन का कार्य भी इन दिनों जोरों पर चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App