’नशा छोड़ो-दूध पियो’, स्वस्थ जियो

By: Jan 1st, 2020 12:25 am

सेरी मंच पर दुग्ध विक्रय स्टाल के आयोजन के दौरान, उपायुक्त ने युवाओं से किया आह्वान

मंडी-हिमाचल प्रदेश दुग्ध प्रसंग के सौजन्य से सेरी मंच में दुग्ध विक्रय स्टॉल का आयोजन किया गया। स्टाल का शुभारंभ उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने किया। इस दौरान उन्होंने ‘नशा छोड़ो, दूध पियो’ और स्वस्थ जियो’ का युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वे नशे का त्याग करें और स्वस्थ जीवन जीएं। सरकार द्वारा युवाओं के स्वास्थ्य लाभ के लिए दुग्ध प्रसंग के माध्यम से आज जिला मुख्यालय के सेरी मंच में आधे मूल्य पर दूध विक्रय किया गया। इस दौरान 1500 लोगों को साढ़े 34 हजार रुपए का दूध वितरित किया गया।  उन्होंने बताया कि इस दूध में दुग्ध प्रसंग द्वारा विशेष तौर पर विटामिन ए और डी का मिश्रण मिलाया गया है, जिससे लोगों को कम मूल्य में विटामिनयुक्त दूध का फायदा मिलेगा। उपायुक्त ने युवाओं से अपील की है कि वे नशे को छोड़कर विटामिनयुक्त दूध का लाभ उठाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक दुग्ध प्रसंग राकेश पाठक, सहायक प्रबंधक सुनील मल्होत्रा, फील्ड अधिकारी चंद्रशेखर  पाठक व हेमराज वालिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App