नशे के खात्मे को पुलिस तैयार

By: Jan 18th, 2020 12:21 am

नशा निवारण समितियों के माध्यम से लोगों को करेंगे जागरूक

गोहर –एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने नशे पर पूर्णतय लगाम कसने की विशेष मुहिम चलाई है, जिसके अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को एक्टिव रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने गोहर थाना मंे हाल ही में दर्ज हुए एक हत्या के मामले को लेकर गुरुवार को गोहर आए थे। उन्होंने  ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ हुई एक भेंट मे कहा कि मंडी पुलिस ने गत वर्ष टै्रफिक व्यवस्था के सुधार को लेकर एक मुहिम चलाई थी, जिसके अंतर्गत उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध करीब दो हजार चालान काटे गए थे। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई को लेकर सड़क दुर्घटनाओं में बेहद कमी आई थी, जबकि इस बार पुलिस ने नशे पर शिकंजा कसने का बीड़ा उठाया है। एसपी ने कहा कि उन्होंने जिला के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने अधिनस्त गठित की गई सभी नशा निवारण समितियों को चुस्त-दरुस्त करके इस मुहिम मे सहयोग करने के लिए प्रेरित करंे। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को जारी किए गए निर्देश में कहा है कि वे पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थानों, शिक्षकों, व्यापार मंडलों, महिला मंडलों, युवक मंडलों सहित स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोगों को साथ लेकर इस मुहिम मंे आगे बढ़े। उन्होंने आम लोगों से कहा कि यदि कोई व्यक्ति पुलिस को विभिन्न प्रकार के नशे की अवैध रूप से तरस्करी को लेकर गुप्त सूचना देना चाहे तो पुलिस उस आदमी का नाम किसी भी सुरत में सार्वजनिक नहीं करेगी। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज का युवा वर्ग विभिन्न प्रकार के नशे की चपेट में आ गया है, जिससे उनका शरीर निरंतर खोखला होता जा रहा है। अब युवाओं को इस चीज से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आने की आवश्यकता है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App