नाइलेट को छह महीने की एक्सटेंशन

By: Jan 1st, 2020 12:30 am

सरकार ने कंपनी के साथ 30 जून तक बढ़ाया एमओयू

शिमला  – प्रदेश सरकारी ने नाइलेट कंपनी को छह माह की एक्सटेंशन दे दी है। शिक्षा विभाग के साथ कंपनी के एमओयू को 30 जून, 2020 तक कर दिया गया है। नाइलेट कंपनी के माध्यम से प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में आईटी शिक्षा प्रदान की जा रही है। कंपनी के माध्यम से करीब 1100 शिक्षक नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को आईटी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह लगभग सातवीं बार है, जब प्रदेश सरकार की ओर से नाइलेट कंपनी को एक्सटेंशन दी गई है। प्रदेश सरकार के आदेशों को बाद शिक्षा विभाग ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। बता दें कि वर्ष 2013 से नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (नाइलेट) को लगातार प्र्रदेश के सरकारी स्कूलों में आईटी शिक्षा के लिए एक्सटेंशन प्रदान की जा रही है। हालांकि कम्प्यूटर शिक्षक कंपनी को एक्सटेंशन देने के पक्ष में नहीं हैं। शिक्षकों की मांग है कि पंजाब में जिस तरह कम्प्यूटर शिक्षकों के लिए सोसायटी बनाई गई है, इसी तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी कम्प्यूटर शिक्षकोंं के लिए सोसायटी बनाई जाए। गौर रहे कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कंपनी के माध्यम से लगे कम्प्यूटर शिक्षकों को लगभग 18 वर्ष से अधिक हो गया है। शिक्षकों का वेतन 12 हजार से 15 हजार रुपए दिया जा रहा है, जबकि कम्प्यूटर शिक्षकों का कहना है कि उनके वेतन को प्रति माह 30 हजार किया जाए और कंपनी से छुटकारा दिलाकर सोसायटी के अधीन लाया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App