नागचला में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए दिल्ली में एमओयू साइन

By: Jan 16th, 2020 12:01 am

शिमला – मंडी जिला के नागचला में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा विकसित करने के लिए राज्य व केंद्र के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हो गया है। नई दिल्ली में  प्रदेश सरकार की ओर से पर्यटन और नागरिक विमानन यूनस, जबकि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से कार्यकारी निदेशक योजना एचएस बलहाड़ा ने प्राधिकरण के अध्यक्ष अरविंद सिंह की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। नागचला में ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा का विकास संयुक्त उद्यम कंपनी (जेवीसी) के माध्यम से किया जाएगा। इसमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण का 51 प्रतिशत हिस्सा होगा, जबकि 49 प्रतिशत राज्य सरकार या इसकी नामित एजेंसी के पास होगा। जेवीसी प्रारूप, वित्त, निर्माण, व्यावसायिक नागरिक विमानन के लिए हवाई अड्डा परियोजना को पूरा करने, रखरखाव, हवाई अड्डे के संचालन और प्रबंधन के कार्य करेगी। राज्य सरकार इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण करेगी और जेवीसी को ट्रांसफर करेगी। राज्य सरकार के आवासीय उपआयुक्त विवेक महाजन भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App