नागरिकों का जीवन  बचाने के लिए सड़क सुरक्षा अभियान 

By: Jan 19th, 2020 12:02 am

अंबाला। सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अंबाला पुलिस द्वारा उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला  मुनीष सहगल के नेतृत्व में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान गत दिवस पुलिस डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल अंबाला शहर में स्कूली बच्चों का यातायात के नियमों से सम्बन्धित क्विज कंपीटीशन कराया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने यातायात के नियमों से सम्बन्धित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में भाग लिया। यह जानकारी दी है पुलिस अधीक्षक, अम्बाला श्री अभिषेक जोरवाल ने। पुलिस अधीक्षक, अंबाला ने आगे जानकारी देते हुए बतलाया कि  13 जनवरी 2020 से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों, स्कूली बच्चों तथा वाहन चालकों को यातायात के नियमों बारे जागरूक किया जा रहा है जिससे सड़क सुरक्षा बनी रहे। यातायात के नियमों का पालन करके नागरिक अपना व दूसरों का अमूल्य जीवन बचा सके। इस दौरान ऐसे स्थानों की पहचान भी की जा रही है जिन स्थानों पर सड़क हादसे ज्यादा हुए हैं। इन सड़क हादसों के कारणों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही की जाएगी ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील की है कि जब भी आपको कोई व्यक्ति सड़क हादसे में घायल अवस्था में दिखाई दे तो आप तुरन्त उसे बेझिझक अस्पताल में भर्ती कराएें ताकि उस व्यक्ति के अनमोल जीवन को बचाया जा सके, पुलिस इस बारे आपसे कोई पूछताछ नहीं करेगी। इस बारे में आम नागरिकों व स्कूली बच्चों को पुलिस द्वारा जानकारी दी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App