नादौन को जल्द मिलेगी अस्पताल की सौगात

By: Jan 23rd, 2020 12:20 am

नादौन – नादौन अस्पताल का अब जल्द ही लोकार्पण होने जा रहा है। गौर हो कि इस अस्पताल के साथ तीन जिलों कांगड़ा, ऊना व हमीरपुर से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं, क्योंकि हमीरपुर जिला की सीमा इन दोनों जिलों के साथ लगती है। करीब सात-आठ साल पहले धूमल सरकार ने इस अस्पताल के भवन को बनाने व 50 बेड बनाने के लिए एक करोड़ 70 लाख रुपए की राशि मंजूर की थी, जिससे चार मंजिल भवन का कुछ भाग तो बन गया, लेकिन उसके बाद धूमल सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी नहीं हुई और यह चार मंजिल भवन पांच साल तक खंडहर बनता गया, परंतु अब प्रदेश में भाजपा की सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बनी, तो नादौन के पूर्व विधायक व एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने इस अस्पताल के मुद्दे को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा, जिन्होंने तुरंत अस्पताल के लिए राशि जारी कर दी, जिससे इस भवन का काम दोबारा आरंभ हुआ। अब अस्पताल भवन लगभग बन चुका है और जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर नादौन आकर इसे लोगों के लिए समर्पित कर देंगे। स्थानीय लोगों कुलदीप, अश्वनी, पवन, अजय, सुभाष, हरविंद्र, दिनेश, प्रविंद्र कटोच, पंकज, अनु बाला, श्रुति, सुरभि, सुलोचना, सत्या देवी, तृप्ता देवी, शीला देवी, भागो देवी, सुषमा व सुनीता आदि सहित लोगों ने बताया कि नादौन अस्पताल की समस्या बहुत लंबे अरसे से चली आ रही थी। इस समस्या के समाधान के लिए विजय अग्निहोत्री ने जो प्रयास मुख्यमंत्री के साथ मिलकर किए, इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। लोगों ने विजय अग्निहोत्री से मांग की है कि उद्घाटन से पहले इस अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए किया जाए।  इस मामले में एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने बताया कि नादौन अस्पताल की समस्या कांग्रेस सरकार में वीरभद्र सिंह व सुखविंद्र सिंह सुक्खू की आपसी खींचतान की वजह विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भुगतनी पड़ी, लेकिन अब भरपूर कोशिश की जा रही है, जल्द ही यहां अच्छे डाक्टर व टेक्नीशियन के साथ अच्छी मशीनरी भी अस्पताल में उपलब्ध कराई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App