नालागढ़ कोर्ट से फरार आरोपी धरा

By: Jan 3rd, 2020 12:22 am

बीबीएन – बीते मंगलवार को नालागढ़ कोर्ट से फरार हुए हत्या आरोपी को पुलिस ने बद्दी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते दो दिनों से बद्दी के हररायपुर स्थित ईंट भट्ठे में छिप कर रह रहा था, जिसे बुधवार रात बीबीएन की पुलिस टीम ने सर्च आपरेशन के दौरान धर दबोचा। फरार हत्यारोपी की गिरफ्तारी के बाद जहां पुलिस जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली है,वहीं उन दो पुलिस जवानों को भी राहत मिल गई है जिन्हें चकमा देकर  गंगो मांझी फरार हुआ था। यहां उल्लेखनीय है कि गैर इरादतन हत्या के मामले में वर्ष 2015 से कंड़ा जेल में बंद बिहार निवासी गंगो मांझी बीते मंगलवार नालागढ़ कोर्ट से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था, उसे यहां कंडा जेल से पेशी पर लाया गया था । लेकिन कोर्ट परिसर में मांझी ने टायलट का बहाना बनाया और बाथरूम के अंदर चला गया जहां उसने बड़ी ही चालाकी से बाथरूम की खिड़की तोड़ी और तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर रफूचक्कर हो गया। पुलिस कर्मियों ने घटना के तुरंत बाद इलाके की नाकाबंदी करते हुए उसकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी । करीब 60 घंटों तक चले सघन तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने हररायपुर के एक ईंट भट्ठे से गंगो मांझी को दबोच लिया। आरोपी गंगो माझी पुत्र अब्द गांव कुरारी तहसील भगवतीपुर जिला दरभंगा बिहार को बद्दी थाना के तहत वर्ष 2015 में पत्नी की गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और फिलहाल वह कंडा जेल में बंद था। कोर्ट से फरार होने के बाद गंगो मांझी दिन में जंगल में छिपा रहा और रात होते ही हररायपुर स्थित ईंट भट्ठे पर चला गया जहां करीब दो दिन रहने के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात करीब डेढ़ बजे उसे दबोच लिया। गंगो मांझी कई वर्ष बद्दी में रहा है इसलिए उसे यहां के ठोर ठिकानों का पता था। पुलिस को भी इस बाद का अंदेशा था कि आरोपी बद्दी में ही छिपा होगा, इसी कड़ी में उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई और देर रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि कोर्ट से फरार आरोपी को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को बद्दी के पास हररायपुर से धर दबोचा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App