नालागढ़ नगर परिषद को नहीं मिला सरदार

By: Jan 29th, 2020 12:20 am

नगर परिषद नालागढ़ को अध्यक्ष के लिए अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि मंगलवार को अध्यक्ष पद के चयन के लिए बुलाई गई बैठक में नौ में से पांच पार्षद ही उपस्थित हुए हैं। नियमों के तहत अध्यक्ष पद के लिए तीन चौथाई पार्षदों की उपस्थिति होनी अनिवार्य होती है, लेकिन इसके लिए निर्धारित की गई तिथि में पांच पार्षद ही मौजूद हुए, जिनमें पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद महेश गौतम, धर्मेंद्र राणा, आशा गौतम, सरोज शर्मा व प्रभात किरण शामिल हुए। कोरम अधूरा होने की स्थिति में उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा द्वारा 30 जनवरी का दिन फिर से अध्यक्ष के चुनाव के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें कोरम की आवश्यकता नहीं रहेगी। अब अध्यक्ष का चयन गुरुवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार एसडीएम नालागढ़ द्वारा मंगलवार का दिन अध्यक्ष पद के चयन के लिए तय किया था। एसडीएम अपने सभागार में पार्षदों के आने का इंतजार करते रहे। बैठक में पांच ही पार्षद पहुंचे और पार्षदों का काफी देर तक इंतजार किया गया, लेकिन जब अन्य पार्षद नहीं पहुंचे, तो अध्यक्ष पद के चयन के लिए अब 30 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया है। बताया जाता है कि  नियमों के तहत आगामी बैठक में कोरम की आवश्यकता नहीं होगी और अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 1952 की पुरानी परिषदों में शुमार नालागढ़ नगर परिषद में पूर्व अध्यक्ष स्व. नीरू शर्मा के आक्समिक निधन के चलते यह पद रिक्त हो गया है। चार माह से यह पद खाली पड़ा हुआ है और पूर्व अध्यक्ष स्व. नीरू शर्मा वार्ड आठ की भी पार्षद थी, जिसके चलते पहले वार्ड का उपचुनाव हुआ, जिसमें उनकी ही बहन प्रभात किरण ने चुनाव जीता है। वर्णनीय है कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार उपमंडल प्रशासन ने 20 जनवरी का दिन तय किया था, लेकिन पार्षदों ने अपनी निजी समस्याओं का हवाला देते हुए तारीख आगे बढ़ाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा था, जिसके चलते अध्यक्ष पद के चयन के लिए 28 जनवरी का दिन तय किया था। इस बार के हुए नगर निकाय चुनाव में शहर के वार्ड नौ में से मात्र तीन पार्षद ही ऐसे बचे हुए है, जिन्हें कोई पद नहीं मिला है। अन्य सभी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष बन चुके हैं। इस बार पांच साल के लिए चुनी गई परिषद में तीन अध्यक्ष व तीन उपाध्यक्ष बदले जा चुके हैं। इस बार चौथी बार अध्यक्ष पद का चयन किया जाना है। उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि मंगलवार को अध्यक्ष पद के चयन के लिए बुलाई गई बैठक में नौ में से पांच पार्षद ही उपस्थित हुए है और कोरम पूर्ण न होने की स्थिति में अब नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव के लिए 30 जनवरी का दिन तय किया गया है और इस निर्धारित दिन में साढ़े 11 बजे से अध्यक्ष पद की चयन प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App