नालागढ़ शहर से भी खदेड़े अतिक्रमणकारी, जुर्माना ठोंका

By: Jan 23rd, 2020 12:22 am

नालागढ़ – नालागढ़ शहर में बुधवार सुबह सवेरे ही हड़कंप उस समय मच गया, जब परिषद ने शहर में अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी आरंभ कर दी। हाई-वे किनारे परिषद क्षेत्र के अधीन आने वाली दुकानों के आगे लगाए गए छज्जे पूरी से हटवाए गए, जबकि शहर के भीतर दुकानों में सड़क किनारे बनी नालियों तक का सामान जब्त किया और बाद में जुर्माना भी ठोंका गया। यहां तक कि दुकानदारों से लिखित रूप में लिया गया है कि भविष्य में वह अपना सामान दुकान के भीतर ही रखेंगे। परिषद की कार्यकारी अधिकारी आईएएस प्रोबेशनर अधिकारी डा. निधि पटेल की अगवाई में यह कार्रवाई अमल में लाई है। नगर परिषद का कार्यभार संभालते ही उन्होंने सबसे पहले अधिकारियों कर्मचारियों सहित पार्षदों से बैठक की और स्वयं शहर का दौरा भी किया। उन्होंने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दे दिए थे और बुधवार को सुबह 7ः30 बजे यह कार्रवाई शुरू कर दी गई।  कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के जेई ललित कटोच, सर्वेयर बलजीत राणा सहित परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर में परिषद के अधीन आने वाली दुकानों के आगे सजाए गए सामान और दुकानों के आगे तिरपाल व टिन की बनाई हुई छतें (छज्जे) तोड़ने के लिए यह टीम निकली। स्वारघाट-नालागढ़-बद्दी हाई-वे पर स्थित परिषद की दुकानों के आगे पड़ा सामान जब्त किया, वहीं इन दुकानों के आगे बने हुए छज्जे तोड़ दिए गए। शहर के बाजारों में बनी दुकानों के आगे सजाए गए सामान को जब्त करना आरंभ किया गया। परिषद की ईओ की अगवाई वाली टीम नालागढ़ शहर के पुराने बाजार में स्थित प्राइमरी स्कूल में भी गई, जहां पर सफाई व्यवस्था भी जांची और सफाई को दुरुस्त बनाने संबंधी कड़े निर्देश जारी किए। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आईएएस डा. निधि पटेल ने कहा कि परिषद द्वारा बार-बार चेतावनी जारी करने के बाद अतिक्रमणकारी टस से मस नहीं हुए तो परिषद ने कड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है और दुकानदारों का सामान जब्त करने के बाद उनसे जुर्माना वसूला गया है, वहीं लिखित रूप से भविष्य में दुकानों के बाहर सामान न सजाने के बारे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि परिषद की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जब तक शहर से पूरी तरह से अतिक्रमण नहीं हटता है, तब तक परिषद अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App