निर्दलीय उम्मीदवारों के विरोध पर फंसे केजरीवाल, करीब 3 घंटे से कर रहे नामांकन का इंतजार

By: Jan 21st, 2020 4:48 pm

नामांकन के लिए इंतजार कर रहे सीएम केजरीवाल।नई दिल्ली – जामनगर हाउस में नामांकन पत्र भरने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल वहां पहले से मौजूद निर्दलीय उम्मीदवारों के विरोध के कारण ढाई घंटे से भी ज्यादा वक्त से फंसे हैं। वह 12 बजे के आसपास ही जामनगर हाउस स्थित डीएम दफ्तर पहुंच गए थे, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन्हें तुरंत एंट्री देने से यह कहकर रोका कि वे पहले से यहां अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जबकि केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है। सीएम तब से रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।केजरीवाल जब नामांकन के लिए पहुंचे तो निर्दलीय उम्मीदवारों ने उन्हें सीधे एंट्री देने का विरोध किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये उम्मीदवार वहां काफी देर से मौजूद थे। उम्मीदवारों ने इसके खिलाफ नारेबाजी की और पर्चे उछाले। बता दें कि केजरीवाल सोमवार को भी रोड शो के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे, लेकिन लेट हो जाने के कारण वे नामांकन दाखिल नहीं कर पाए थे।

आते ही अंदर चले गए केजरीवाल, भड़का गुस्सा
अनजान आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने सीएम केजरीवाल का अपनी बारी का इंतजार किए बिना नामांकन के लिए अंदर दाखिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का टोकन नंबर 45 है और वह आते ही अंदर चले गए। वहीं, हो-हंगामा होते देख ऑब्जर्वर को बुलाया गया। उन्होंने बताया, ‘आज अभी तक कुल 53 लोगों को टोकन दिए जा चुके हैं। 3 बजे तक जितने लोग आकर टोकन नंबर ले लेंगे, वो सब आज नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं।

पूरे परिवार के साथ पहुंचे केजरीवाल
मंगलवार को केजरीवाल रोड शो के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान उनके माता-पिता, पत्नी और बेटी भी साथ थीं। रोड शो के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दिल्ली की चुनावी जंग को केजरीवाल बनाम अन्य की लड़ाई बताते हुए उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां उनके खिलाफ एकजुट हो चुकी हैं।

सभी मुझे हराने में लगे हैं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में स्कूलों, अस्पतालों की हालत सुधारने की बात करते हैं, लेकिन विरोधी पार्टियां और नेता उन्हें हराने की बात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘पहली बार ऐसा है कि दिल्ली में इस तरह के गठबंधन देखने को मिल रहे हैं। सारी पार्टियों का मकसद एक है कि किस तरह केजरीवाल को हराया जाए और मेरा मकसद है कि किस तरह भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर दिल्ली को आगे बढ़ाया जाए।’

2.09 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित
केजरीवाल ने अपने इलेक्शन ऐफिडेविट में कुल 2 करोड़ 9 लाख रुपये की संपत्ति घोषित की है। उन्होंने बताया है कि उनके पास 2 लाख 26 हजार रुपये नकद के अलावा पत्नी के पास 300 ग्राम सोना, 24 ग्राम चांदी, कौशांबी में 56 लाख की कीमत का फ्लैट, गुरुग्राम में पत्नी के नाम एक करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट, विरासत में मिली 37 लाख रुपये की संपत्ति, उपहार में मिली एक वैगन आर कार है। उन्हें विधायक के रूप में प्रति माह 35 हजार रुपये मिलते हैं। उन्होंने हलफनामे में बताया कि पत्नी सुनीता के नाम 41 लाख रुपये का कर्ज है।

दो बार जीत
दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव को जबकि कांग्रेस ने रोमेश सभरवाल को टिकट दिया है। केजरीवाल इस सीट से दो बार जीत दर्ज कर चुके हैं। 2013 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को शिकस्त दी थी। उसके बाद 2015 में वह यहां से दोबारा जीते। पहले कार्यकाल में 49 दिन तक ही सरकार चला सके थे। लोकपाल के मुद्दे पर केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App