नोवाक जोकोविच-मारिन सिलिच चौथे दौर में

By: Jan 25th, 2020 12:06 am

50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-16 में

मेलबोर्न – रिकार्ड आठवां खिताब जीतने के लिए उतरे नोवाक जोकोविच ने शानदार फार्म जारी रखते हुए आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में जगह बना ली। गत चैंपियन सर्बिया के जोकोविच ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-3, 6-2, 6-2 से मात दी। वह 50वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के अंतिम-16 में पहुंचे हैं, जबकि रोजर फेडरर यह कमाल 67 बार कर चुके हैं। अब उनका सामना 14वीं वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्त्जमैन से होगा, जिन्होंने सर्बिया के डुसान लाजोविच को 6- 2, 6-4, 7-6 से हराया। जोकोविच अगर आस्ट्रेलियाई ओपन जीतते हैं, तो एक ही खिताब आठ या अधिक बार जीतने वाले वह रफेल नडाल (12 बार फ्रेंच ओपन) और रेजर फेडरर (आठ बार विंबलडन) के बाद तीसरे खिलाड़ी होंगे।

क्रोएशियाई खिलाड़ी ने आगुट को दी मात

मेलबोर्न – आस्ट्रेलियाई ओपन के पूर्व उपविजेता मारिन सिलिच ने शुक्रवार को यहां नौवीं वरीयता प्राप्त रॉबर्टो बॉतिस्ता आगुट को पांच सेट तक चले मुकाबले में हराकर अंतिम 16 में जगह पक्की की। क्रोएशिया के 31 साल के इस गैरवरीय खिलाड़ी ने मेलबोर्न एरेना में खेले गए मुकाबले में स्पेन के आगुट को चार घंटे से अधिक समय तक चले मैच में 6-7, 6-4, 6-0, 5-7, 6-3 से हराया। सिलिच का पिछला सत्र काफी निराशाजनक रहा था, जब वह रैंकिंग में सातवें से 39वें पायदान पर पहुंच गए थे। यह 2007 के बाद उनकी सबसे खराब रैंकिंग रही। क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए उन्हें छठी वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटिसिपास या कनाडा के 32वीं वरीयता प्राप्त मिलोस राओनिच के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के विजेता की चुनौती से पार पाना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App