नौ बकायादारों के बिजली कनेक्शन काटे

By: Jan 4th, 2020 12:20 am

परिषद ने विद्युत बोर्ड को थमाई थी सूची, नोटिस देने के उपरांत की कड़ी कार्रवाई

नालागढ़ –नगर परिषद बकायादारों से अपना किराया वसूलने के लिए शिकंजा कस दिया है और किसी भी प्रकार की रियायत न देते हुए बकायादारों के बिजली के कनेक्शन कटवा दिए है। नालागढ़ शहर के तहत ऐसे बकायादारों को परिषद ने पहले ही सूचीबद्ध करते हुए जहां उन्हें पब्लिक प्रोमिसिस एक्ट के तहत नोटिस थमाए थे। बताया जाता है कि विद्युत बोर्ड के तहत भी बकायादारों को नोटिस दिए गए थे, लेकिन बकायादारों ने परिषद को पैसे जमा नहीं करवाए। शुक्रवार को विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए शहर के नौ बकायादारों के बिजली के कनेक्शन काट दिए है। कनेक्शन कटने के उपरांत कई बकायादारों ने सात लाख रुपए की अदायगी भी कर ली है। परिषद के सर्वेयर बलजीत राणा की अगुवाई में परिषद व विद्युत बोर्ड की टीम ने यह कार्रवाई नालागढ़ शहर में अमल में लाई है। इस कार्रवाई से बकायादारों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार नगर परिषद बकायादारों से अपने पैसे वसूलने के लिए किसी को बख्शने के मूड में नहीं है, अपितु अब कड़ी कार्रवाई अपनानी आरंभ कर दी है। नगर परिषद ने बकायादारों से अपना किराया वसूलने के लिए शिकंजा कस दिया है। नगर परिषद नालागढ़ ने 70 दुकानदारों से 70 लाख रुपए की बकाया राशि वसूलनी है, जिसके तहत 50 दुकानदार ऐसे हैं, जिनसे 50 हजार से अधिक का बकाया वसूलना है, जबकि अन्य बकायादार ऐसे है, जिनसे 50 हजार से कम का बकाया वसूला जाना है। परिषद ने इसके लिए अपनी बैठक में भी कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दे दिए थे, जिसके तहत परिषद ने प्रथम चरण में 13 बकायादारों को सूची जारी करते हुए इन पर कार्रवाई की गई है, जबकि द्वितीय चरण में एक दर्जन बकायादारों की सूची विद्युत बोर्ड को सौंपी जा रही है। बता दें कि नगर परिषद के तहत 471 दुकानें आती है, जिसमें लीज वाली 81 दुकानें भी शामिल हैं और शेष 390 दुकानें किराए पर दी हुई हैं। बताते हैं कि परिषद को इन दुकानों व तहबाजारी से सालाना 1.70 करोड़ रुपए की आमदनी होती है, जिसे परिषद विभिन्न विकासात्मक कार्यों और शहर के विकास पर खर्च करती है, लेकिन इन बकायादारों के परिषद को किराया न देने से परिषद को आय नहीं हो पा रही है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। नगर परिषद के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी एवं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा ने कहा कि बकायादारों की प्रथम चरण की जारी की गई सूची के तहत नौ बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं और कनेक्शन कटने के बाद बकायादारों ने सात लाख की राशि जमा की है। उन्होंने बकायादारों से आह्वान किया कि वे अपना बकाया परिषद को जमा करवा दें और झंझट से बचे, वहीं परिषद के तहत होने वाले विकास कार्य भी प्रभावित न हो।

 

 

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App