पाइनग्रोव स्कूल को मिला सम्मान

By: Jan 28th, 2020 12:23 am

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कचरा प्रबंधन एवं जल संरक्षण के लिए मिला विशेष पुरस्कार

सोलन –पाइनग्रोव स्कूल ने सफलता की कड़ी में एक और मोती पिरोया है। सोलन में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर द्वारा पाइनग्रोव स्कूल को कचरा प्रबंधन एवं जल संरक्षण के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल के लिए यह पुरस्कार हैड एडमिस्ट्रेशन कैप्टन रेणू  शर्मा एवं हैड फाइनेंस मनमोहन सिंह ने स्वीकार किया। बता दें कि पाइनग्रोव स्कूल कचरा प्रबंधन एवं जल संरक्षण के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। स्कूल में ही कचरा प्रबंधन का प्रावधान है वहीं स्कूल के जल संरक्षण के लिए लगभग 11 लाख लीटर की क्षमता के टैंक बनवाकर पानी के सही भंडारण एवं उस पानी को सही तरीके से इस्तेमाल करने के लिए कदम उठा रखें हैं ताकि जल का सही उपयोग हो सके। स्कूल के इस प्रयास को सफल बनाने के लिए छात्र एवं शिक्षक सदैव तत्पर रहते हैं व हमेशा पूर्ण सहयोग देते हैं। याद रहे कि पाइनग्रोव स्कूल एक आवासीय शिक्षक संस्थान है और इस तरह के प्रयास को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत व लगन की आवश्यकता होती है जो स्कूल ने समाज के लिए एक उदहारण पेश किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App