पीएम बॉक्स से परेड देखेंगी नौणी की डा. रीना

By: Jan 16th, 2020 12:03 am

नौणी – डा. वाईएस परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत सीनियर रिसर्च फैलो डा. रीना कुमारी को नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को प्रधानमंत्री बॉक्स से देखने के लिए आमंत्रित किया गया है। डा. रीना भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा देश भर से चुने गए उन 100 मेधावी छात्रों में से एक हैं, जिन्हें इस वर्ष कार्यक्रम को देखने का सुनहरा अवसर मिला है। यात्रा का खर्च और रहने का प्रबंध मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा वहन किया जाएगा। जिला हमीरपुर के एक छोटे से गांव कश्मीर की रहने वाली डा. रीना कक्षा जमा दो में अपने स्कूल की टॉपर थीं। उन्होंने वर्ष 2009 में नौणी विवि में अपनी पढ़ाई आरंभ की। डा. रमेश भारद्वाज के मार्गदर्शन में डा. रीना ने सब्जी विज्ञान के विषय में मास्टर और डॉक्टरेट की पढ़ाई पूरी की है, जिस दौरान उन्होंने खीरे की नई किस्मों के सुधार और विकास पर कार्य किया। डा. रीना ने अपने पीएचडी कार्यक्रम में स्वर्ण पदक हासिल किया है। एमएससी और पीएचडी कार्यक्रम में क्रमशः 88.00 और 86.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। वह स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय मैरिट स्कॉलरशिप होल्डर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने आठ शोध पत्र, एक पुस्तक अध्याय, समीक्षा पत्र और लेख भी प्रकाशित किए हैं। डा. रीना ने जेआरएफ और एसआरएफ जैसी विभिन्न परीक्षाओं को भी उत्तीर्ण किया है। देश की गणतंत्र दिवस की भव्य परेड को प्रधानमंत्री बॉक्स से देखने का सुनहरा अवसर मिलने पर डा. रीना ने केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय का धन्यवाद किया। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. परविंदर कौशल, वरिष्ठ अधिकारियों और छात्रों ने डा. रीना को उनके चयन पर बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App