पुराने रन-वे से हटकर नई जगह बने एयरपोर्ट

By: Jan 8th, 2020 12:25 am

कांगड़ा में एसडीएम से मिला गगल बचाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल, राहत की फरियाद

कांगड़ा –हवाई अड्डा विस्तारीकरण के मसले पर गगल बचाओ संघर्ष समिति व व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को यहां एसडीएम कांगड़ा से मिला और मांग की कि इस एयरपोर्ट का विस्तारीकरण पुराने रन-वे से हटकर किसी और दिशा में किया जाए, जिससे कि क्षेत्र को बचाया जा सके। प्रतिनिधिमंडल का तर्क था कि एयरपोर्ट के अन्य दिशाओं में काफी भूमि खाली पड़ी है। संघर्ष समिति ने एक ज्ञापन भी उपमंडल अधिकारी को दिया, जिसमें कहा गया है कि गगल और आसपास के कई लोग अब भी अपने घरों का निर्माण रिपेयर के कार्य में लगे हुए हैं, किंतु कुछ लोग डरे हुए हैं तथा स्पष्ट न होने के कारण कोई भी कार्य नहीं कर पा रहे हैं । कई लोग पिछले विस्तार से विस्थापन की बलि चढ़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि अगर इस विस्तार में सनौरा, रछियालू, गगल सहोड़ा आदि गांव डूब जाते हैं, तो एक बहुत बड़े खुशहाल इलाके का अंत हो जाएगा और हजारों की आबादी बेघर हो जाएगी । इसके मद्देनजर रखते हुए इस प्रस्ताव को रोका जाए । गगल कस्बा और साथ के गांव बहुत ही आधुनिक क्षेत्र में आते हैं, यहां पर गाड़ी की मरम्मत आदि के कार्य बहुत तसल्ली बख्श होते हैं। दूर-दूर से लोग यहां आकर अपनी गाडि़यों को ठीक करवाते हैं।  संघर्ष समिति के प्रधान संजय शर्मा व व्यापार मंडल के प्रधान दविंद्र कोहली ने बताया कि गगल फर्नीचर की बहुत बड़ी मार्केट है और दूर-दूर से लोग आते हैं । लोहे की सबसे बड़ी मार्केट यहां तक की कांगड़ा जिला में यहां से होती है । यहां पर तीन बड़े मार्ट हैं, जो आसपास के गांवों को भी सुविधा है यहां पर ऑनलाइन एग्जामिनेशन सेंटर  हिमाचल की शान बढ़ाता है । उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है। एसडीएम जतिन लाल ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वे उनका पक्ष सरकार के समक्ष उठाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App